नई दिल्ली: जेम्स एंडरसन ने मंगलवार को पहले टेस्ट में भारत के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए शानदार प्रदर्शन किया. दाएं हाथ के गेंदबाज ने पहले टेस्ट के पांचवें दिन एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुभमन गिल, अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत को आउट करने के लिए तीन बेहतरीन गेंद फेंकी थी.
दो तेज गेंदबाजों के बीच तुलना की गई कि उन्होंने एशियाई परिस्थितियों में कितना अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन स्टेन ने एंडरसन की चुटकी भरे अंदाज में तारीफ की और कहा कि इंग्लिश गेंदबाज अभी भी अपने शीर्ष पर बना हुआ है जबकि वो अपने सोफे पर मैच देख रहे हैं.
स्टेन ने ट्वीट किया, "केवल यही तुलना की आवश्यकता है कि जिमी अभी अच्छा कर रहा है और मैं अपने 20/20 सोफे से देख रहा हूं. वो एक किंवदंती है और उम्र के साथ बेहतर होता जा रहा है."
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने भी एंडरसन की तारीफ की थी. इंग्लैंड के कप्तान ने कहा कि तेज गेंदबाज ने उन्हें 2005 में एंड्रयू फ्लिंटॉफ की वीरता की याद दिलाई.
ये भी पढ़ें- कमिंस ने पंत के खेल की सराहना की, कहा- वो अपना गेम जानता है
वहीं इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड का मानना है कि जेम्स एंडरसन की फिटनेस में कोई कमी नहीं है और अगर 40 पार करने के बाद भी 38 वर्ष का ये तेज गेंदबाज इंग्लैंड के तेज आक्रमण की अगुवाई करता है तो उन्हें हैरानी नहीं होगी.