जोहान्सबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला मजंसी सुपर लीग (एमएसएल) की टीम केपटाउन बिलिट्ज के साथ बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में जुड़ गए हैं.
एमएसएल का दूसरा सीजन आठ नवंबर से शुरू हो रहा है, जहां पहले मैच में केपटाउन को जोजी स्टार्स से भिड़ना है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमला टीम के साथ सिर्फ 25 नवंबर तक रहेंगे और तब तक टीम अपने 10 ग्रुप मैचों में से छह मैच खेल चुकी होगी.
टीम के कोच एश्ले प्रिंस ने एक बयान में कहा, "अमला के पास अच्छा खासा अनुभव है और खेल की जानकारी भी है. हम उन्हें अपने टीम प्रबंधन का हिस्सा बनाने से खुश हैं."
ऐसा रहा है अमला का करियर
अमला ने इसी साल विश्व कप के बाद अगस्त में खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था. अमला ने दक्षिण अफ्रीका के लिए अपने वनडे करियर में 181 मैचों में 8113 रन बनाए है. इस दौरान उन्होंने 27 शतक और 39 अर्धशतक लगाए है. वहीं टेस्ट में उन्होंने 125 मैचों की 215 पारियों में 9282 रन बनाए है. टेस्ट में उन्होंने 4 दोहरे शतक लगाए है.