हैदराबाद: बिहार के एक छोटे से जिले जमुई में आज जश्न का माहौल है क्योंकि उस इलाके के बेटे हर्ष विक्रम सिंह को दिल्ली कैपिटल्स ने अपने साथ आइपीएल 14वें सीजन के लिए टीम के साथ जोड़ा है.
दिल्ली कैपिटल के 25 खिलाड़ियों के अलावा हर्ष का नाम सात रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में रखा गया है.
दिल्ली में डीआईजी अमरेंद्र कुमार सिंह के पुत्र, हर्ष विक्रम सिंह तीन साल तक बिहार सीनियर टीम में अपने गेंदबाजी का लोहा मनवाते रहे है उनके इस प्रतिभा को देखते हुए 2020 आइपीएल में भी उन्हें राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया था उस बार हर्ष के अलावा समर कादरी को बतौर स्पिनर टीम में रखा गया था इस बार बिहार से सिर्फ हर्ष विक्रम सिंह ही एकमात्र खिलाड़ी है जो आइपीएल से जुड़ सकें हैं.
इंजीनियरिंग करने के बाद हर्ष ने क्रिकेट को अपना करियर बनाया था.
मुंबई के खिलाफ मिली जीत के बाद हर्षल पटेल के मुरीद हुए कोहली, कहा- 'मिल गया डेथ ओवर स्पेशलिस्ट'
जमुई के खिलाड़ी हर्ष विक्रम सिंह ने दिल्ली पब्लिक स्कूल से दसवीं तक की पढ़ाई की जिसके बाद में दिल्ली टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की, यहीं से क्रिकेट का जनून सवार हुआ और यूनिवर्सिटी टीम के कप्तान बने, बाद में पटना के जफर इमाम क्लब से लीग मैच खेलना शुरू किया, 2018 में उनहें रणजी और विजय हजारे टीम का हिस्सा बनाया गया. इस साल उसने अपने पहले ही मैच में नागालैंड टीम के खिलाफ 48 रन बनाए थे, 2019 में उसे मुश्ताक अली टी-20 टीम में शामिल किया गया था, और अब आइपीएल के 14वें सीजन के लिए चुना गया है.