नई दिल्ली : टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की लेजेंड्री स्पिनर हरभजन सिंह ने तारीफों के पुल बांधे हैं. उन्होंने अश्विन के बारे में कहा,"लोग अश्विन के बारे में कहते हैं कि वे घरेलू मैदान में अच्छी गेंदबाजी कर लेते हैं, लेकिन हमें ये भी देखना होगा कि वहां और भी स्पिनर्स हैं जो उसी मैदान में उसी वक्त गेंदबाजी कर रहे हैं. अश्विन सब से बेहतर साबित हुए हैं."
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वाइजैग टेस्ट के दौरान अश्विन ने अपने टेस्ट करियर के 350 विकेट पूरे किए. उन्होंने ये कारनामा अपने 66वें टेस्ट मैच में कर दिखाया था. वे सबसे तेजी से 350 विकेट पूरे करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम था.
यह भी पढ़ें- सर्जरी के बाद व्हीलचेयर पर आए हार्दिक पांड्या, देखें Video
भज्जी ने कहा,"मैं 600 विकेट के लिए तो नहीं कह सकता लेकिन 417 बहुत पास है. वो मेरा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. वो जरूर 400 विकेट लेंगे, 500 भी ले सकते हैं. 600 विकेट भी वो ले सकते हैं लेकिन इसके लिए उनको अपनी फिटनेस पर ध्यान देना होगा. मुझे लगता है कि अगर वो फिट होगा तो वो कुछ भी हासिल कर सकते हैं."