हैदराबाद : भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली आज 32 साल के हो गए हैं. उनका जन्म दिल्ली में 5 नवंबर 1988 को हुआ था. कोहली आज के दौर के दुनिया के बेस्ट क्रिकेटर्स में से एक हैं. अपने करियर में कई रिकॉर्ड्स कायम किए और दिग्गजों के रिकॉर्ड्स तोड़े हैं. उन्होंने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले क्रिकेट सचिन तेंदुलकर के भी कई रिकॉर्ड्स तोड़े हैं. लेकिन रन मशीन के नाम से मशहूर कोहली के सामने अभी भी ऐसे कई रिकॉर्ड्स हैं जो वे तोड़ सकते हैं.
अगस्त, 2008 में विराट कोहली ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कदम रखा था और उसके बाद से आज तक उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
![विराट कोहली](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/virat_0411newsroom_1604487999_168.jpg)
कैप्टन विराट जिस फॉर्म में हैं वे वनडे के नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं. सचिन तेंदुलकर ने अपने 12 साल के करियर में 100 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए है जिसमें 51 टेस्ट और 49 वनडे शतक शामिल हैं. वहीं, अब विराट सचिन के इस रिकॉर्ड के बेहद करीब पहुंच गए हैं. कोहली के नाम वनडे में 43 शतक दर्ज हैं. 7 वनडे शतक जड़ते ही वे सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.
इससे पहले कोहली ने सचिन का एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा था. विराट वनडे में सबसे तेज 10 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली ने 213 वनडे मैचों की 205 पारियों में ये कारनामा कर दिखाया है. वहीं, सचिन ने 259 पारियों में 10 हजार रन बनाए थे.