लंदन: इंग्लिश काउंटी क्रिकेट क्लब ग्लूस्टरशायर ने बल्लेबाज टॉम लेस के साथ तीन साल का करार किया है और वो 2023 सीजन तक क्लब से जुड़े रहेंगे. 22 वर्षीय लेस मेडिकल पास करने के बाद शनिवार से शुरू होने वाले बॉब विलिस ट्रॉफी में ग्लैमरगन के खिलाफ अगले मैच के लिए ग्लूस्टरशायर के लिए उपलब्ध होंगे.
वो 2019 में डिवीजन टू में दसवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी स्कोरर थे, जिन्होंने 49.97 के स्ट्राइक रेट से मिडलसेक्स और डबीर्शायर के लिए 835 रन बनाए थे.
लेस ने कहा, " मुझे खुशी है कि अगले तीन वर्षों के लिए ग्लूस्टरशायर के साथ करार किया है. मैं मैदान पर उतरने और टीम की सफलता में मदद करने के लिए उत्सुक हूं. ब्रिस्टल एक शानदार शहर है और ग्लूस्टरशायर एक ऐसी काउंटी है जो भूखे और प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों से भरी है."
उन्होंने 2019 में तीन शतक सहित सात मौकों पर 50 से ज्यादा रन बनाए, जिनमें से एक डर्बी में ग्लूस्टरशायर के खिलाफ 125 रन की पारी शामिल थी.
इससे पहले कई क्रिकेटर्स काउंटी का हिस्सा रह चुके हैं. जिसमें कई भारतीय क्रिकेटरों का भी नाम शामिल है.