हैदराबाद : क्रिकेट इतिहास में अपने बल्लेबाजी का दमदार प्रदर्शन दिखा चुके टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर का मानना है कि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी विंडीज खिलाड़ी मैल्कम मार्शल की तरह हैं.
उसकी डिलीवरी भी मिसाइल की तरह आप पर आती है. आपको बता दें कि इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में शमी ने लाजवाब गेंदबाजी प्रदर्शन दिखा है.
ये भी पढ़े- न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए तैयार हैं जो डेनली, शतक जमाने की जताई इच्छा
उन्होनें कहा, 'शमी ने दिखाया है कि अगर आप उस सीम को ऊपर रखते हैं और अगर आपको पिच से बाहर जाने के लिए गेंद मिलती है तो आपको विकेट मिलेंगे. अगर उन्हें नई गेंद दी जाती है, तो कौन जानता है कि भारत को शुरुआती विकेट मिल सकते हैं.'
आपको बता दें कि इंदौर टेस्ट में खास तौर से मोहम्मद शमी ने खूब प्रभावित किया. शमी इन दिनों कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं और वो ना सिर्फ रन रोक रहे हैं बल्कि विकेट निकालने में भी आगे रहते हैं.
शमी ने ना सिर्फ पहली पारी बल्कि दूसरी पारी में भी विकेट लिए और इस टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे. उन्होंने इस टेस्ट मैच में 20 में से कुल 7 विकेट लिए.