नई दिल्ली : गौतम गंभीर ने शाहिद अफरीदी को एक बार फिर करारा जवाब देते हुए कहा है कि वे केवल उम्र में बढ़े हैं, दिमाग अभी भी उमका 16 साल का ही है. गंभीर ने कहा,"मुझे पता है कि उनकी किताब बहुत बिकेगी. कुछ लोग उम्र में बढ़ते हैं लेकिन दिमाग से नहीं बढ़ पाते. शाहिद अफरीदी शायद 36, 37 साल के होंगे लेकिन दिमाग से वे 16 साल के ही हैं."
अफरीदी ने गंभीर के लिए कहा था कि गौतम गंभीर के पास कोई रिकॉर्ड नहीं है. इस बात कर गंभीर ने कहा,"मेरे रिकॉर्ड्स सबको पता हैं. मैं आईसीसी टेस्ट प्लेयर ऑफ द इयर बना, टेस्ट सीरीज जीतीं और विश्व कप भी जीता. लोगों को सोचने दो मैंने मेरे देश के लिए क्या किया है. कुछ लोग दिमाग से बीमार होते हैं उनको इलाज की जरूरत होती है."
यह भी पढ़ें- 'अफरीदी ने अपने फायदे के लिए कई लोगों के करियर बर्बाद किए'
अफदीरी ने पहले कहा था कि गौतम गंभीर खुश दो डॉन ब्रैडमैन और जेम्स बॉन्ड का मिश्रण समझते हैं, इसके जवाब में गौतम ने ट्वीट कर कहा था कि वे खुद शाहिद अफरीदी को दिमाग के डॉक्टर के पास ले जाएंगे.