नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा है कि वे केएल राहुल से वनडे में विकेटकीपिंग करवाने के पक्ष में नहीं हैं. उनका मानना है कि राहुल टीम के एक अहम खिलाड़ी हैं और उनपर वनडे में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी नहीं थोपनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा है कि राहुल किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे उसको भी बार-बार नहीं बदलना चाहिए, वो ओपनिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ हैं तो उनको वही करवाना चाहिए.
यह भी पढ़ें- खराब प्रदर्शन के चलते BCB ने उठाया कड़ा कदम, काटी खिलाड़ियों की सैलरी
गंभीर ने पंत का सुझाव देते हुए कहा,"विकेटकीपिंग के लिए पंत को रख सकते हैं, राहुल अहम खिलाड़ी हैं और उनका ख्याल रखा जाना चाहिए. इसमें कोई दो राय नहीं है कि राहुल ने पहले के मैचों में स्टंप्स के पीछे बेहतरीन काम किया है. लेकिन लगता नहीं है कि उनके 50 ओवर के फॉर्मेट में भी विकेटकीपिंग करवानी चाहिए."