नई दिल्ली: आईपीएल टीमों को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचे हुए एक सप्ताह से ज्यादा का समय हुआ है, लेकिन बीसीसीआई ने अभी तक लीग का कार्यक्रम जारी नहीं किया है.
सूत्रों की मानें तो कुछ फ्रेंचाइजियों ने भारतीय बोर्ड से जल्दी से जल्दी कार्यक्रम जारी करने की अपील की है.
यूएई में मौजूद एक सूत्र ने कहा, "भगवान जाने, बोर्ड कब हमसे कार्यक्रम शेयर करेगा. हमने बीसीसीआई से दोनों तरीकों-मौखिक और मैसेज के माध्यम से अपील की है कि वो जल्दी इसकी घोषणा करे ताकि हम उसके हिसाब से प्लान कर सकें."
उन्होंने कहा, "कोई कहता है सोमवार, कोई कहता है मंगलवार को हमें कार्यक्रम मिल जाएगा लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते."
बीसीसीआई ने हाल ही में अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के अधिकारियों से बात की और कार्यक्रम तथा यातायात को लेकर सभी मुद्दे सुलझा लिए गए हैं.
कार्यक्रम में देरी का एक कारण अबुधाबी में कोविड-19 के बढ़ते मामले हो सकते हैं क्योंकि अबुधाबी में भी लीग के मैच खेले जाने हैं. इसके अलावा दुबई और शारजाह में भी मैच खेले जाएंगे.
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के 13 खिलाड़ियों के कोविड-19 पॉजिटिव निकलने के बाद लीग पर काले बादल भी मंडरा रहे हैं.
इसने भी फ्रेंचाइजियों को परेशान कर दिया है.
-
🚨 BCCI Statement - COVID -19 Testing
— IndianPremierLeague (@IPL) August 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
▪️ 13 personnel have tested +ve, 2 of them are players
▪️ A total of 1988 RT-PCR Tests have been conducted between Aug 20-28
▪️ All affected personnel & their close contacts are asymptomatic and have been isolated.
">🚨 BCCI Statement - COVID -19 Testing
— IndianPremierLeague (@IPL) August 29, 2020
▪️ 13 personnel have tested +ve, 2 of them are players
▪️ A total of 1988 RT-PCR Tests have been conducted between Aug 20-28
▪️ All affected personnel & their close contacts are asymptomatic and have been isolated.🚨 BCCI Statement - COVID -19 Testing
— IndianPremierLeague (@IPL) August 29, 2020
▪️ 13 personnel have tested +ve, 2 of them are players
▪️ A total of 1988 RT-PCR Tests have been conducted between Aug 20-28
▪️ All affected personnel & their close contacts are asymptomatic and have been isolated.
सूत्र ने कहा, "उन्हें हमें कम से कम सदस्यों के बारे में भी बताना चाहिए. कौन कौन संक्रमित हुआ है, ये हमारी सुरक्षा के लिए काफी जरूरी है."
आईपीएल-13 का आयोजन 19 सितंबर से शुरू हो रहा है. कोविड-19 के कारण ही इस लीग को इस समय यूएई में आयोजित कराया जा रहा है.