हैदराबाद : भारत और बांग्लादेश की टीमें अपना पहला दिन-रात टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 22 नंवबर से खेलेंगी.
खिलाड़ियों ने गुलाबी गेंद से की प्रैक्टिस
-
Doing what I love and love what I do! 🏏#Batting #PracticeSessions pic.twitter.com/SDKV9AR7G2
— Ajinkya Rahane (@ajinkyarahane88) November 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Doing what I love and love what I do! 🏏#Batting #PracticeSessions pic.twitter.com/SDKV9AR7G2
— Ajinkya Rahane (@ajinkyarahane88) November 9, 2019Doing what I love and love what I do! 🏏#Batting #PracticeSessions pic.twitter.com/SDKV9AR7G2
— Ajinkya Rahane (@ajinkyarahane88) November 9, 2019
पुजारा और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और हनुमा विहारी के साथ-साथ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के नेट्स में गुलाबी गेंद से प्रैक्टिस की. बीसीसीआई को 60 गेंदों की पहली बैच मिल चुकी है. मेहमान टीम को गुलाबी गेंद सोमवार को इंदौर में मिलेगी. भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच 14 नवंबर से खेला जाना है.
राहुल द्रविड़ के देखरेख में हुआ
पहला टेस्ट मैच शुरु होने से पहले भारत के सीनियर खिलाड़ियों ने एनसीए के प्रमुख और पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के देखरेख में अभ्यास करना शुरू कर दिया था. आपको बता दें कि चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, मयंक अग्रवाल, और अजिंक्य रहाणे पहले भी दिलीप ट्रॉफी के दौरान गुलाबी गेंद से खेल चुके है, हालांकि उस समय कूकाबुरा की पिंक गेंद से मैच खेला गया था जिसकी कड़ी आलोचना हुई थी.
रोहित ने खोला राज कहा - आने वाले दिनों में ये हो सकती है विराट के सिरदर्द की वजह
भारत ने टी20 सीरीज जीती
इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में बांग्लादेश को 30 रनों से शिकस्त दी. इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है. पहले मैच में बांग्लादेश ने जीत दर्ज की थी जबकि भारत ने दूसरा मुकाबला जीता था.