प्रिटोरिया : साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस अपने बल्ले और अपनी एक गुलाबी वनडे जर्सी को नीलाम किया और उस पैसे को दान कर दिया. इसके पीछे का कारण उन जरूरतमंद बच्चों की मदद करना है जो कोरोनावायरस महामारी से लड़ रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
फाफ ने जो चीजें नीलाम की हैं वो हैं- नया आईएक्सयू बल्ला और पिंक वनडे जर्सी, जिस पर उनका नाम और उनकी जर्सी नंबर (18) लिखा हुआ है. आपको बता दें कि ये उन्होंने अपनी चीजों को नीलाम अपने दोस्त और पूर्व टीममेट एबी डिविलियर्स द्वारा नॉमिनेट किए जाने के बाद किया है.
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से संदेश दिया- जैसा कि आप सबको पता है कि कोविड-19 महामारी के कारण कई लोग जूझ रहे हैं और हम इसका असर साउथ अफ्रीका में भी देख रहे हैं. मैंने एबी डिविलियर्स का चैलेंज एक्सेप्ट किया है. मैंने अपना नया आईएक्सयू का बल्ला और पिंक वनडे जर्सी को दान कर दिया है. वो जर्सी मैंने 2016 पिंक वनडे के दिन इंग्लैंड के खिलाफ मैचे में पहनी थी.
36 वर्षीय डु प्लेसिस इससे पहले कई बार चैरिटी कर चुके हैं. उन्होंने बताया, "ये नीलामी हिलसॉन्ग अफ्रीका फाउंडेशन के तहत होगी. इस प्रोजेक्ट का लक्ष्य 500,000 रैंड जमा करना होगा जिससे जरूरतमंद बच्चों को खाना खिला सकें. हर दान बच्चों की बेहतरी के लिए किया जाएगा."
यह भी पढ़ें- इंग्लैंड में अगले हफ्ते से स्टेडियम में जाकर फैंस देख सकेंगे LIVE मैच!
हाल ही में फाफ और उनकी पत्नी इमार विस्सेर ने चैरिटी कर साउथ अफ्रीका में 35,000 बच्चों को खाना खिलाया था.