ETV Bharat / sports

जरूरतमंद बच्चों का पेट भरने के लिए फाफ ने दान किया अपना बल्ला और जर्सी - faf Du Plessis latest news

फाफ डु प्लेसिस ने अपना नया आईएक्सयू बल्ला और पिंक वनडे जर्सी दान कर दी है जिससे वे जरूरतमंद बच्चों को खाना खिला सकें.

फाफ डु प्लेसिस
फाफ डु प्लेसिस
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 3:43 PM IST

Updated : Jul 18, 2020, 5:25 PM IST

प्रिटोरिया : साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस अपने बल्ले और अपनी एक गुलाबी वनडे जर्सी को नीलाम किया और उस पैसे को दान कर दिया. इसके पीछे का कारण उन जरूरतमंद बच्चों की मदद करना है जो कोरोनावायरस महामारी से लड़ रहे हैं.

फाफ ने जो चीजें नीलाम की हैं वो हैं- नया आईएक्सयू बल्ला और पिंक वनडे जर्सी, जिस पर उनका नाम और उनकी जर्सी नंबर (18) लिखा हुआ है. आपको बता दें कि ये उन्होंने अपनी चीजों को नीलाम अपने दोस्त और पूर्व टीममेट एबी डिविलियर्स द्वारा नॉमिनेट किए जाने के बाद किया है.

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से संदेश दिया- जैसा कि आप सबको पता है कि कोविड-19 महामारी के कारण कई लोग जूझ रहे हैं और हम इसका असर साउथ अफ्रीका में भी देख रहे हैं. मैंने एबी डिविलियर्स का चैलेंज एक्सेप्ट किया है. मैंने अपना नया आईएक्सयू का बल्ला और पिंक वनडे जर्सी को दान कर दिया है. वो जर्सी मैंने 2016 पिंक वनडे के दिन इंग्लैंड के खिलाफ मैचे में पहनी थी.

फाफ डु प्लेसिस
फाफ डु प्लेसिस

36 वर्षीय डु प्लेसिस इससे पहले कई बार चैरिटी कर चुके हैं. उन्होंने बताया, "ये नीलामी हिलसॉन्ग अफ्रीका फाउंडेशन के तहत होगी. इस प्रोजेक्ट का लक्ष्य 500,000 रैंड जमा करना होगा जिससे जरूरतमंद बच्चों को खाना खिला सकें. हर दान बच्चों की बेहतरी के लिए किया जाएगा."

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड में अगले हफ्ते से स्टेडियम में जाकर फैंस देख सकेंगे LIVE मैच!

हाल ही में फाफ और उनकी पत्नी इमार विस्सेर ने चैरिटी कर साउथ अफ्रीका में 35,000 बच्चों को खाना खिलाया था.

प्रिटोरिया : साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस अपने बल्ले और अपनी एक गुलाबी वनडे जर्सी को नीलाम किया और उस पैसे को दान कर दिया. इसके पीछे का कारण उन जरूरतमंद बच्चों की मदद करना है जो कोरोनावायरस महामारी से लड़ रहे हैं.

फाफ ने जो चीजें नीलाम की हैं वो हैं- नया आईएक्सयू बल्ला और पिंक वनडे जर्सी, जिस पर उनका नाम और उनकी जर्सी नंबर (18) लिखा हुआ है. आपको बता दें कि ये उन्होंने अपनी चीजों को नीलाम अपने दोस्त और पूर्व टीममेट एबी डिविलियर्स द्वारा नॉमिनेट किए जाने के बाद किया है.

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से संदेश दिया- जैसा कि आप सबको पता है कि कोविड-19 महामारी के कारण कई लोग जूझ रहे हैं और हम इसका असर साउथ अफ्रीका में भी देख रहे हैं. मैंने एबी डिविलियर्स का चैलेंज एक्सेप्ट किया है. मैंने अपना नया आईएक्सयू का बल्ला और पिंक वनडे जर्सी को दान कर दिया है. वो जर्सी मैंने 2016 पिंक वनडे के दिन इंग्लैंड के खिलाफ मैचे में पहनी थी.

फाफ डु प्लेसिस
फाफ डु प्लेसिस

36 वर्षीय डु प्लेसिस इससे पहले कई बार चैरिटी कर चुके हैं. उन्होंने बताया, "ये नीलामी हिलसॉन्ग अफ्रीका फाउंडेशन के तहत होगी. इस प्रोजेक्ट का लक्ष्य 500,000 रैंड जमा करना होगा जिससे जरूरतमंद बच्चों को खाना खिला सकें. हर दान बच्चों की बेहतरी के लिए किया जाएगा."

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड में अगले हफ्ते से स्टेडियम में जाकर फैंस देख सकेंगे LIVE मैच!

हाल ही में फाफ और उनकी पत्नी इमार विस्सेर ने चैरिटी कर साउथ अफ्रीका में 35,000 बच्चों को खाना खिलाया था.

Last Updated : Jul 18, 2020, 5:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.