हैदराबाद: टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के कोच कपिल पांडे ने ETV Bharat से खास बातचीत में बताया कि कुलदीप आईपीएल 2020 में फिर से उसी उर्जा और ताकत के साथ मैदान पर वापसी करेंगे.
कुलदीप के कोच ने उनके बचपन की कहानी बताते हुए कहा, "2003-04 में जब कुलदीप मेरे पास आया तो वो बहुत दुबला-पतला था. उसके पापा उसे लेकर मेरे पास आए थे कि थोड़ा खेलेगा तो स्वस्थय हो जाएगा. लेकिन 4-6 महीने की ट्रेनिंग के बाद मैंने उससे पूछा कि क्या बनना चाहते हो तो कुलदीप ने कहा था कि मैं वसीम अकरम बनना चाहता हूं तो मैंने साफ मना कर दिया.
उन्होंने आगे कहा, "फिर मैंने उसे सलाह दी कि तुम स्पिन गेंदबाजी करो. इसके बाद उन्होंने जो पहली गेंद फेंकी थी वो चाइनामैन गेंद थी. दूसरी और तीसरी गेंद भी गूड लेंथ पर चाइनामैन गेंद डाली थी. इसके बाद मैंने उनपर काम करना शुरू किया क्योंकि उस समय भारत में कोई इस तरह की गेंद नहीं फेंकता था और मुझे लगा कि अगर हम इसपे काम करें तो कुलदीप बहुत आगे जा सकता है."
कोच कपिल पांडे ने कहा, "कोरोनावायरस के दौरान लगे लॉकडाउन में शुरू में तो कुलदीप से केवल वीडियो कॉल पर ही बात होती थी. लेकिन जैसे जैसे लॉकडाउन में छूट मिली तो हमने नेट प्रैक्टिस शुरू की और उसकी फिटनेस पर ध्यान दिया. इसके बाद हमने चाइनामैन बॉल पर काम किया जिससे बॉल सही जगह पर पड़े, गेंद सिर्फ ऑउटस्टंपट के बाहर की ओर ना पड़े बल्कि अंदर भी आए और बल्लेबाज की पहुंच से दूर रहे. इसके साथ ही हमने टॉप स्पिन पर भी काम किया."
जब कपिल से पूछा गया कि आईपीएल के 13वें सीजन में कुलदीप किस तैयारी के साथ मैदान पर उतरेंगें तो उन्होंने कहा कि वो वापस से उसी उर्जा और तैयारी के साथ मैदान पर वापसी करेंगे. कुलदीप का पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा था. कोलकता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने कुल 9 मैच में मात्र चार विकेट लिए थे.
कपिल पांडे ने कहा, "उनको पिछले साल कम विकेट मिलने का कारण केवल उनकी फॉर्म नहीं थी, उन्होंने पिछले साल मैच भी कम खेले थे. ये क्रिकेट है, कभी विकेट मिलती है कभी नहीं मिलती लेकिन क्लास परमानेंट होता है और फॉर्म टेमप्रररी. वो जो आईपीएल का बूरा दौर था वो बीत चुका है और वो फिर से उसी ताकत और उर्जा के साथ गेंदबाजी करेंगे."
उन्होंने आगे कहा, "मैं हमेशा कुलदीप से यही कहता आया हूं कि कोई भी मैच हो ज्यादा प्रेशर नहीं लेना और आज भी यही कहूंगा."