मैनचेस्टर: इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने रविवार को ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए जा रहे दूसरे टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
दोनों टीमों के बीच पहला टी 20 मैच बारिश के कारण रद हो गया था और अब जो टीम इस मैच को जीतेगी वो तीन मैचों की टी 20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना लेगी.
-
Eoin Morgan has won the toss and England will field first 🏴 #ENGvPAK pic.twitter.com/u7bdM9ZwXj
— ICC (@ICC) August 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Eoin Morgan has won the toss and England will field first 🏴 #ENGvPAK pic.twitter.com/u7bdM9ZwXj
— ICC (@ICC) August 30, 2020Eoin Morgan has won the toss and England will field first 🏴 #ENGvPAK pic.twitter.com/u7bdM9ZwXj
— ICC (@ICC) August 30, 2020
बारिश से धुले पहले मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत खराब रही.
बारिश शुरू होने से पहले इंग्लैंड ने 16.1 ओवर में 6 विकेट खोकर 131 रन बनाए थे. इसके बाद मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाया और इस मैच को बेनतीजा रद करना पड़ा.
इससे पहले तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने 1-0 से जीत हासिल की थी. टेस्ट सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड ने जीता था, जबकि दूसरा और तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा था.
इससे पहले उसने अपने घर में ही वेस्टइंडीज को 2-1 से हराया था. इंग्लैंड और विंडीज के बीच खेली गई सीरीज कोविड-19 के बीच क्रिकेट की वापसी थी.
इंग्लैंड की कमान इयोन मॉर्गन के हाथ में है, जबकि पाकिस्तान टीम की कप्तानी बाबर आजम संभाल रहे हैं.
टी20 क्रिकेट में इंग्लैंड की टीम का पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच अभी तक 16 मुकाबलें हुए हैं जिसमें से 10 मैच में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की है. जबकि 4 मैच में उसे हार मिली है. एक मैच टाई रहा और एक बेनतीजा रहा.
-
Both sides have chosen to stick with their line-ups from the first T20I.
— ICC (@ICC) August 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Which player do you think will star today?#ENGvPAK pic.twitter.com/WO78TXxhnE
">Both sides have chosen to stick with their line-ups from the first T20I.
— ICC (@ICC) August 30, 2020
Which player do you think will star today?#ENGvPAK pic.twitter.com/WO78TXxhnEBoth sides have chosen to stick with their line-ups from the first T20I.
— ICC (@ICC) August 30, 2020
Which player do you think will star today?#ENGvPAK pic.twitter.com/WO78TXxhnE
दोनों ही टीमों ने अपने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है.
टीमें :
इंग्लैंड : टॉम बैंटन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटीपर), डेविड मलान, इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, सैम बिलिंग्स, लुइस ग्रेगोरी, टॉम कुरैन, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, साकिब महमूद.
पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, शादाब खान, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, इमाम वसीम, मोहम्मद आमिर, हैरिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी.