ETV Bharat / sports

Happy Birthday : 36 वर्ष के हुए एलेस्टेयर कुक, यहां पढ़िए उनके टेस्ट Records - Alastair Cook news

एलेस्टेयर कुक का जन्म ग्लूसेस्टर में हुआ था. उनके पिता ग्राहम टेलीकॉम इंजीनियर थे और उनकी मां स्टेफेनी टीचर हैं. कुक को बचपन से ही संगीत से प्यार था और वे संगीतकार बनना चाहते थे.

Alastair Cook
Alastair Cook
author img

By

Published : Dec 25, 2020, 5:05 PM IST

हैदराबाद : इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज एलेस्टेयर कुक आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. कुक ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से इंग्लैंड टीम को कई जीत और यादें दी हैं. उन्होंने इंग्लैंड के लिए साल 2006 में डेब्यू किया था और 2018 में उन्होंने अपने करियर का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था.

  • 👕 161 Tests, 92 ODIs, four T20Is
    💥 15,737 international runs and 3️⃣8️⃣ centuries
    ⭐ Top run-scorer for 🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿 in Tests and fifth-highest in the format overall
    🧢 Captained England in 129 matches across formats

    Happy birthday, Alastair Cook 🎂 pic.twitter.com/0IqEUBdHOq

    — ICC (@ICC) December 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गौरतलब है कि उनका डेब्यू टेस्ट मैच और आखिरी टेस्ट मैच भारत के खिलाफ ही थी और उन्होंने इन दोनों मैचों में शतक जड़ा था. वे टेस्ट क्रिकेट में अपने देश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं साथ ही वे 12000 टेस्ट रन पूरे करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी हैं.

गौरतलब है कि कुक का जन्म ग्लूसेस्टर में हुआ था. उनके पिता ग्राहम टेलीकॉम इंजीनियर थे और उनकी मां स्टेफेनी टीचर हैं. कुक को बचपन से ही संगीत से प्यार था और वे संगीतकार बनना चाहते थे.

उन्होंने इंग्लैंड के लिए 161 टेस्ट खेले हैं. उन्होंने 92 वनडे और 4 टी-20 मैच खेले हैं. उनके नाम 12,472 टेस्ट रन हैं. उन्होंने वनडे में 3204 रन बनाए हैं और टी-20 में उन्होंने 21 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें- संजू सैमसन ने अपनी वाइफ के साथ शेयर की खूबसूरत फोटो, मनाई शादी की दूसरी सालगिराह

कुक के टेस्ट रिकॉर्ड्स -

1) कुक 2000, 3000, 4000 और 5000 रन बनाने वाले सबसे युवा इंग्लैंड के खिलाड़ी हैं.

2) कुक 6000, 7000, 8000, 9000, 10000, 11000 और 12000 रन बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं.

3) कुक 10,000 टेस्ट रन बनाने वाले दूसरे ओपनर हैं.

4) कुक 11,000 और 12,000 टेस्ट रन बनाने वाले पहले ओपनर हैं.

हैदराबाद : इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज एलेस्टेयर कुक आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. कुक ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से इंग्लैंड टीम को कई जीत और यादें दी हैं. उन्होंने इंग्लैंड के लिए साल 2006 में डेब्यू किया था और 2018 में उन्होंने अपने करियर का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था.

  • 👕 161 Tests, 92 ODIs, four T20Is
    💥 15,737 international runs and 3️⃣8️⃣ centuries
    ⭐ Top run-scorer for 🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿 in Tests and fifth-highest in the format overall
    🧢 Captained England in 129 matches across formats

    Happy birthday, Alastair Cook 🎂 pic.twitter.com/0IqEUBdHOq

    — ICC (@ICC) December 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गौरतलब है कि उनका डेब्यू टेस्ट मैच और आखिरी टेस्ट मैच भारत के खिलाफ ही थी और उन्होंने इन दोनों मैचों में शतक जड़ा था. वे टेस्ट क्रिकेट में अपने देश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं साथ ही वे 12000 टेस्ट रन पूरे करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी हैं.

गौरतलब है कि कुक का जन्म ग्लूसेस्टर में हुआ था. उनके पिता ग्राहम टेलीकॉम इंजीनियर थे और उनकी मां स्टेफेनी टीचर हैं. कुक को बचपन से ही संगीत से प्यार था और वे संगीतकार बनना चाहते थे.

उन्होंने इंग्लैंड के लिए 161 टेस्ट खेले हैं. उन्होंने 92 वनडे और 4 टी-20 मैच खेले हैं. उनके नाम 12,472 टेस्ट रन हैं. उन्होंने वनडे में 3204 रन बनाए हैं और टी-20 में उन्होंने 21 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें- संजू सैमसन ने अपनी वाइफ के साथ शेयर की खूबसूरत फोटो, मनाई शादी की दूसरी सालगिराह

कुक के टेस्ट रिकॉर्ड्स -

1) कुक 2000, 3000, 4000 और 5000 रन बनाने वाले सबसे युवा इंग्लैंड के खिलाड़ी हैं.

2) कुक 6000, 7000, 8000, 9000, 10000, 11000 और 12000 रन बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं.

3) कुक 10,000 टेस्ट रन बनाने वाले दूसरे ओपनर हैं.

4) कुक 11,000 और 12,000 टेस्ट रन बनाने वाले पहले ओपनर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.