ETV Bharat / sports

इंग्लैंड के लिए ब्रॉड और वोक्स ट्रेनिंग शुरू करने वाले पहले क्रिकेटर, देखिए VIDEO

इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड और क्रिस वोक्स कोरोना वायरस का प्रभाव कम होने के बाद गुरूवार को व्यक्तिगत ट्रेनिंग शुरू करने वाले पहले क्रिकेटर बने.

England fast bowler Stuart Broad
England fast bowler Stuart Broad
author img

By

Published : May 22, 2020, 8:31 AM IST

नॉटिंघम : इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड गुरुवार को ट्रेनिंग पर वापस लौटे और उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी पोस्ट किया.

विभिन्न मैदानों पर व्यक्तिगत सत्र के लिए चुना है

ब्रॉड ने जहां नाटिंघम के ट्रेंट ब्रिज पर तो वहीं वोक्स बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर दौड़ लगाई इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों में से एक ब्रॉड उन 18 तेज गेंदबाजों में शामिल हैं जिन्हें इंग्लैंड एवं वेल्स ने सात विभिन्न मैदानों पर व्यक्तिगत सत्र के लिए चुना है. एक स्पोर्ट्स चैनल के अनुसार बेन स्टोक्स के बाद इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंडर वोक्स ने खुलासा किया कि उन्होंने भी ट्रेनिंग शुरू कर दी है.

कोरोना वायरस के समय में चीजें सामान्य से अलग थीं जिसमें ब्राड ने अपने प्रशंसकों को लाइव अपडेट दिए. ब्रॉड ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने ट्रेनिंग दिन की विस्तृत जानकारी दी जिसमें उन्होंने खुद की एक फोटो पोस्ट की जिसमें वो अपने घर में डिजिटल थर्मामीटर से तापमान ले रहे हैं जिसके बाद उन्होंने एप के जरिये इसका नतीजा अपलोड किया.

England fast bowler Stuart Broad
ट्रेनिंग के दौरान इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड

गेंदबाजी करके अच्छा महसूस हुआ

इसके बाद वो अपनी ट्रेनिंग किट को सैनीटाइज करके ट्रेंट ब्रिज पहुंचे. उन्हें कार पार्किंग के लिए निर्धारित स्थान दिया हुआ था और वो खिलाड़ियों के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल के अंतर्गत सीधे पिच पर पहुंचे. उन्हें ड्रेसिंग रूम में कपड़े बदलने की अनुमति नहीं थी. ईसीबी ने तेज गेंदबाजों को गेंदों के अपने सेट दिए थे उन्होंने इसी के साथ पिच पर अकेले ही गेंदबाजी शुरू की और इस दौरान कोई बल्लेबाज या विकेटकीपर मौजूद नहीं था. उस वक्त सिर्फ एक फिजियो था जो कैमरामैन का भी काम कर रहा था.

Chris woakes
क्रिस वोक्स

ब्रॉड ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, ''इसे (ट्रेनिंग) को संभव करने के लिए काफी कुछ किया गया है. इंग्लैंड क्रिकेट और ट्रेंट ब्रिज के सभी लोगों का शुक्रिया, जिन्होंने ये संभव कराया. गेंदबाजी करके अच्छा महसूस हुआ. मजा आया.'' इस वैश्विक स्वास्थ्य संकट के कारण इंग्लैंड में मार्च के मध्य से सारी क्रिकेट गतिविधियां एक जुलाई तक मैच बंद हैं जबकि अन्य देशों में क्रिकेट सत्र पहले ही खत्म हो चुका है. इस महामारी के बावजूद इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज आयोजित करने की योजना बना रहा है जो पहले जून में होनी थी.

नॉटिंघम : इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड गुरुवार को ट्रेनिंग पर वापस लौटे और उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी पोस्ट किया.

विभिन्न मैदानों पर व्यक्तिगत सत्र के लिए चुना है

ब्रॉड ने जहां नाटिंघम के ट्रेंट ब्रिज पर तो वहीं वोक्स बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर दौड़ लगाई इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों में से एक ब्रॉड उन 18 तेज गेंदबाजों में शामिल हैं जिन्हें इंग्लैंड एवं वेल्स ने सात विभिन्न मैदानों पर व्यक्तिगत सत्र के लिए चुना है. एक स्पोर्ट्स चैनल के अनुसार बेन स्टोक्स के बाद इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंडर वोक्स ने खुलासा किया कि उन्होंने भी ट्रेनिंग शुरू कर दी है.

कोरोना वायरस के समय में चीजें सामान्य से अलग थीं जिसमें ब्राड ने अपने प्रशंसकों को लाइव अपडेट दिए. ब्रॉड ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने ट्रेनिंग दिन की विस्तृत जानकारी दी जिसमें उन्होंने खुद की एक फोटो पोस्ट की जिसमें वो अपने घर में डिजिटल थर्मामीटर से तापमान ले रहे हैं जिसके बाद उन्होंने एप के जरिये इसका नतीजा अपलोड किया.

England fast bowler Stuart Broad
ट्रेनिंग के दौरान इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड

गेंदबाजी करके अच्छा महसूस हुआ

इसके बाद वो अपनी ट्रेनिंग किट को सैनीटाइज करके ट्रेंट ब्रिज पहुंचे. उन्हें कार पार्किंग के लिए निर्धारित स्थान दिया हुआ था और वो खिलाड़ियों के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल के अंतर्गत सीधे पिच पर पहुंचे. उन्हें ड्रेसिंग रूम में कपड़े बदलने की अनुमति नहीं थी. ईसीबी ने तेज गेंदबाजों को गेंदों के अपने सेट दिए थे उन्होंने इसी के साथ पिच पर अकेले ही गेंदबाजी शुरू की और इस दौरान कोई बल्लेबाज या विकेटकीपर मौजूद नहीं था. उस वक्त सिर्फ एक फिजियो था जो कैमरामैन का भी काम कर रहा था.

Chris woakes
क्रिस वोक्स

ब्रॉड ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, ''इसे (ट्रेनिंग) को संभव करने के लिए काफी कुछ किया गया है. इंग्लैंड क्रिकेट और ट्रेंट ब्रिज के सभी लोगों का शुक्रिया, जिन्होंने ये संभव कराया. गेंदबाजी करके अच्छा महसूस हुआ. मजा आया.'' इस वैश्विक स्वास्थ्य संकट के कारण इंग्लैंड में मार्च के मध्य से सारी क्रिकेट गतिविधियां एक जुलाई तक मैच बंद हैं जबकि अन्य देशों में क्रिकेट सत्र पहले ही खत्म हो चुका है. इस महामारी के बावजूद इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज आयोजित करने की योजना बना रहा है जो पहले जून में होनी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.