हैदराबाद : आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले जोफ्रा आर्चर की कोहनी में स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ है. जिसके कारण आर्चर श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गए हैं. लंकाशायर के साकिब महमूद को पिछले बुधवार को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया था.
आईसीसी ने ट्वीट किया
दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच हुए टेस्ट सीरीज में आर्चर सिर्फ एक मुकाबला खेल सके थे जिसके बाद वो चोटिल हो गए थे.
आईसीसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से आर्चर की फोटो शेयर करके लिखा, ''जोफ्रा आर्चर श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं साथ ही इस साल के आईपीएल में में भी वो हिस्सा नही ले सकेंगे. इंग्लैंड को श्रीलंका दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी हैं. सीरीज का पहला टेस्ट 19 मार्च से शुरू हो रहा है. इसके बाद 28 मार्च से आईपीएल शुरू हो रहा है. आईपीएल में आर्चर राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं.
राजस्थान को लगा बड़ा झटका
इंग्लैंड को वर्ल्डकप 2019 में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले आर्चर के चोटिल होने की वजह से इंग्लैंड क्रिकेट टीम और आईपीएल की टीम राजस्थान रायल्स को बड़ा झटका लगा है. क्योंकि दोनों ही टीमों में वो मेन गेंदबाज थे.
अब SCG में नहीं खेला जाएगा बुश फायर फंडरेजर मैच, जानें वजह
जोफ्रा आर्चर ने अपने आखिरी आईपीएल सीजन (2019) में राजस्थान रायल्स की ओर से कुल 11 मैच खेले थे. इस दौरान उन्होंने 11 विकेट झटके थे. वहीं 2018 में आर्चर ने 10 मैचों में 15 विकेट लिए थे. आपको बता दें कि आर्चर को राजस्थान ने 2018 में नीलामी के दौरान 7.2 करोड़ रुपए में खरीदा था.