ETV Bharat / sports

इंग्लैंड के सबसे घातक गेंदबाज को नहीं मिला चौथे टेस्ट मैच में मौका, जानिए वजह

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को कोहनी में चोट से परेशानी के कारण भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए अंतिम एकादश में नहीं चुना गया जबकि बेन स्टोक्स सहित टीम के कुछ अन्य सदस्यों को पेट में संक्रमण है. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने गुरूवार को इसकी जानकारी दी.

author img

By

Published : Mar 4, 2021, 6:26 PM IST

Jofra Archer
Jofra Archer

अहमदाबाद: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर इसी चोट के कारण चेन्नई में दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाए थे. ईसीबी के अपडेट के अनुसार, ''जोफ्रा आर्चर कोहनी की चोट के बरकरार रहने के कारण इस टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं। ईसीबी की मेडिकल टीम आगे इस पर अपडेट देगी.''

इसके अनुसार, ''बेन स्टोक्स को पेट में गड़बड़ी है और दौरा करने वाली टीम के अन्य सदस्यों को भी इससे परेशानी है। लेकिन उन्हें मैदान से दूर रखने की उम्मीद नहीं है.'' आर्चर तीसरे टेस्ट में खेले थे जिसमें उन्होंने एक विकेट चटकाया था.

स्टोक्स ने अंतिम टेस्ट के पहले दिन 55 रन की पारी खेली थी. अनुभवी जेम्स एंडरसन ही अंतिम एकादश में मुख्य तेज गेंदबाज हैं. टीम चार मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही है और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में जगह बनाने की दौड़ से बाहर है.

ये भी पढ़ें- छह छक्के लगाने के बाद सामने आया पोलार्ड का रिएक्शन, कहा- आज मेरा दिन था

लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल (4/68) के नेतृत्व में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर भारत ने मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को इंग्लैंड की पहली पारी 205 रनों पर समेट दी. भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 24 रन बना लिए हैं और वो अभी 181 रन पीछे है. स्टंप्स तक चेतेश्वर पुजारा 36 गेंदों पर एक चौके की मदद से 15 रन और रोहित शर्मा 34 गेंदों पर एक चौके के सहारे आठ रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन ने एक भी रन लुटाए बिना एक विकेट लिया.

अहमदाबाद: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर इसी चोट के कारण चेन्नई में दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाए थे. ईसीबी के अपडेट के अनुसार, ''जोफ्रा आर्चर कोहनी की चोट के बरकरार रहने के कारण इस टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं। ईसीबी की मेडिकल टीम आगे इस पर अपडेट देगी.''

इसके अनुसार, ''बेन स्टोक्स को पेट में गड़बड़ी है और दौरा करने वाली टीम के अन्य सदस्यों को भी इससे परेशानी है। लेकिन उन्हें मैदान से दूर रखने की उम्मीद नहीं है.'' आर्चर तीसरे टेस्ट में खेले थे जिसमें उन्होंने एक विकेट चटकाया था.

स्टोक्स ने अंतिम टेस्ट के पहले दिन 55 रन की पारी खेली थी. अनुभवी जेम्स एंडरसन ही अंतिम एकादश में मुख्य तेज गेंदबाज हैं. टीम चार मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही है और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में जगह बनाने की दौड़ से बाहर है.

ये भी पढ़ें- छह छक्के लगाने के बाद सामने आया पोलार्ड का रिएक्शन, कहा- आज मेरा दिन था

लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल (4/68) के नेतृत्व में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर भारत ने मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को इंग्लैंड की पहली पारी 205 रनों पर समेट दी. भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 24 रन बना लिए हैं और वो अभी 181 रन पीछे है. स्टंप्स तक चेतेश्वर पुजारा 36 गेंदों पर एक चौके की मदद से 15 रन और रोहित शर्मा 34 गेंदों पर एक चौके के सहारे आठ रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन ने एक भी रन लुटाए बिना एक विकेट लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.