मैनचेस्टर: तीन मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में इंग्लैंड पाकिस्तान के खिलाफ अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखकर क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में लगातार छठी सीरीज जीतने की कोशिश करेगा.
कप्तान इयोन मॉर्गन की शानदार पारी और डेविड मलान के साथ उनकी शतकीय साझेदारी के दम पर इंग्लैंड ने पाकिस्तान को दूसरे टी20 मैच में शिकस्त दी थी. अब मेजबान टीम की कोशिश तीन मैचों की इस सीरीज को जीतने की होगी.
पिछले मैच में पाकिस्तान पर पांच विकेट से जीत दर्ज करने वाला इंग्लैंड मंगलवार को यहां होने वाले तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय में सीरीज जीतने की कोशिश करेगा.
मॉर्गन (66) और मलान (नाबाद 54) के बीच तीसरे विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी से इंग्लैंड ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में पाकिस्तान का चार विकेट पर 195 रन का स्कोर बौना कर दिया और मोहम्मद हफीज (69) और बाबर आजम (56) के प्रयासों पर भी पानी फेर दिया. पहला मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया था और इस तरह से इंग्लैंड तीन मैचों की सीरीज में अभी 1-0 से आगे है.
इंग्लैंड ने 2018 में भारत के हाथों 1-2 से हार के बाद पिछले दो वर्षों से भी अधिक समय में टी20 फॉर्मेट में अपनी हर सीरीज जीती है और वह अपने इस विजयी अभियान को जारी रखने को प्रतिबद्ध है.
वहीं, ये मैच पाकिस्तान के लिए काफी अहम होगा क्योंकि अगर वे ये मैच हार जाते हैं तो वे ये सीरीज गंवा देंगे और अगर वे जीत जाते हैं तो वे ये सीरीज ड्रॉ कर सकेंगे.
पाकिस्तानी गेंदबाजों के लिए इंग्लैंड के बल्लेबाजों को रोकना आसान नहीं होगा जिसमें विशेषकर कप्तान मॉर्गन बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं.
इंग्लैंड के कप्तान ने पिछले मैच में शाहीन अफरीदी को अपने निशाने पर रखा था और पाकिस्तान उनकी जगह अनुभवी वहाब रियाज को मौका दे सकता है. इंग्लैंड के गेंदबाज भी शुरू में प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे और ऐसे में डेविड विली को अंतिम एकादश में रखा जा सकता है. मैच भारतीय समयानुसार रात दस बजकर 30 मिनट से शुरू होगा.
कैसा रहेगा मौसम का हाल?
इंग्लैंड और पाकिस्तान तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में बारिश ना के बराबर होने की उम्मीद है. तूफान के भी कोई आसार नहीं है और बारिश के सिर्फ तीन प्रतिशत चांस हैं. अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहेगा. ऐसे में उम्मीद है कि मैच के 40 ओवर पूरे खेले जा सकेंगे.