ETV Bharat / sports

END vs PAK: खराब रोशनी ने खेल बिगाड़ा, पाकिस्तान अब भी 210 रन पीछे - साउथैम्पटन टेस्ट

तीसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने दो विकेट खोकर 100 रन बनाए. पाकिस्तान की टीम अभी भी इंग्लैंड से 210 रन पीछे है.

END vs PAK
END vs PAK
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 6:51 AM IST

साउथैम्पटन: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल बारिश और खराब रोशनी के कारण बार बार प्रभावित हुआ. समय से पहले खेल रोके जाने तक पाकिस्तान ने फॉलोऑन खेलते हुए दो विकेट खोकर 100 रन बनाए. आज के दिन कुल 56 ओवर ही फेंके जा सके.

पाकिस्तान की टीम अभी भी इंग्लैंड से 210 रन पीछे है. मेजबान टीम ने पहली पारी में आठ विकेट खोकर 583 रनों पर पारी घोषित की थी. इसके जवाब में पाकिस्तान पहली पारी में महज 273 रन ही बना सका और उसे फॉलोऑन करना पड़ा.

END vs PAK
साउथैम्पटन टेस्ट

चौथे दिन के आखिर में कप्तान अजहर अली 29 और बाबर आजम चार रन बनाकर खेल रहे थे. इससे पहले शान मसूद को स्टुअर्ट ब्रॉड ने 24वें ओवर में पगबाधा आउट करके पाकिस्तान का दूसरी पारी का पहला विकेट लिया. वहीं, जेम्स एंडरसन ने आबिद अली (42) को पविलियन भेजा. अब उनके 599 टेस्ट विकेट हो गए है.

END vs PAK
साउथैम्पटन टेस्ट

मैच के चौथे दिन सोमवार को पहले सत्र का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 41 रन बना लिए थे.

बारिश आने के कारण समय से पहले ही भोजनकाल की घोषणा कर दी गई. इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक-एक विकेट लिया.

END vs PAK
साउथैम्पटन टेस्ट

पहले सत्र में एंडरसन की गेंद पांचवें ओवर में शान के बल्ले से टकराकर विकेटकीपर जोस बटलर के पास पहुंची लेकिन वह कैच लपकने में नाकाम रहे. इससे पहले तीसरे दिन भी रोरी बर्न्स और जाक क्राउले ने उनकी गेंद पर कैच छोड़े थे. पाकिस्तान की दोनों पारियों में अब तक एंडरसन की गेंदों पर चार बार कैच छूट चुके हैं.

साउथैम्पटन: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल बारिश और खराब रोशनी के कारण बार बार प्रभावित हुआ. समय से पहले खेल रोके जाने तक पाकिस्तान ने फॉलोऑन खेलते हुए दो विकेट खोकर 100 रन बनाए. आज के दिन कुल 56 ओवर ही फेंके जा सके.

पाकिस्तान की टीम अभी भी इंग्लैंड से 210 रन पीछे है. मेजबान टीम ने पहली पारी में आठ विकेट खोकर 583 रनों पर पारी घोषित की थी. इसके जवाब में पाकिस्तान पहली पारी में महज 273 रन ही बना सका और उसे फॉलोऑन करना पड़ा.

END vs PAK
साउथैम्पटन टेस्ट

चौथे दिन के आखिर में कप्तान अजहर अली 29 और बाबर आजम चार रन बनाकर खेल रहे थे. इससे पहले शान मसूद को स्टुअर्ट ब्रॉड ने 24वें ओवर में पगबाधा आउट करके पाकिस्तान का दूसरी पारी का पहला विकेट लिया. वहीं, जेम्स एंडरसन ने आबिद अली (42) को पविलियन भेजा. अब उनके 599 टेस्ट विकेट हो गए है.

END vs PAK
साउथैम्पटन टेस्ट

मैच के चौथे दिन सोमवार को पहले सत्र का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 41 रन बना लिए थे.

बारिश आने के कारण समय से पहले ही भोजनकाल की घोषणा कर दी गई. इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक-एक विकेट लिया.

END vs PAK
साउथैम्पटन टेस्ट

पहले सत्र में एंडरसन की गेंद पांचवें ओवर में शान के बल्ले से टकराकर विकेटकीपर जोस बटलर के पास पहुंची लेकिन वह कैच लपकने में नाकाम रहे. इससे पहले तीसरे दिन भी रोरी बर्न्स और जाक क्राउले ने उनकी गेंद पर कैच छोड़े थे. पाकिस्तान की दोनों पारियों में अब तक एंडरसन की गेंदों पर चार बार कैच छूट चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.