ETV Bharat / sports

वेस्टइंडीज के बाद इन देशों की मेजबानी करना चाहता है ECB

ईसीबी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर स्टीव एलवर्थी ने कहा कि ईसीबी पहले से ही ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और आयरलैंड के क्रिकेट बोर्ड के साथ संपर्क में है ताकि एक कार्यक्रम तैयार किया जा सके.

ECB
ECB
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 7:54 AM IST

लंदन: इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) वेस्टइंडीज के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के बाद पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड को अपने देश में खेलने के लिए आमंत्रित करना चाहती है. इंग्लैंड को आठ जुलाई से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की मेजबानी करनी है.

ईसीबी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर स्टीव एलवर्थी ने कहा, "यह काफी मुश्किल और चुनौतीपूर्ण होने वाला है. लेकिन एक ही समय में तीनों सीरीज बहुत फायदेमंद रहेगी. इस बार हम जो करने की कोशिश कर रहे हैं, इससे पहले वह कभी नहीं हुआ है."

Steve Elworthy, ECB
स्टीव एलवर्थी

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच जुलाई में जैविक सुरक्षित वातावरण में तीन मैचों की सीरीज के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली होगी. यह कोरोना महामारी के कारण मार्च में खेल स्थगित होने के बाद पहला टूर्नामेंट है.

उन्होंने कहा कि ईसीबी पहले से ही ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और आयरलैंड के क्रिकेट बोर्ड के साथ संपर्क में है ताकि एक कार्यक्रम तैयार किया जा सके.

एलवर्थी ने कहा, "बहुत काम किया गया है. वेस्टइंडीज यहां पहुंचने वाली पहली टीम है. लेकिन साथ ही हमें उम्मीद है कि इस सीजन में ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और आयरलैंड आएंगे."

उन्होंने कहा, "हम उनसे बात कर रहे हैं, हम सभी के साथ साप्ताहिक संवाद कर रहे हैं, लेकिन इस विशेष मामले में, वेस्टइंडीज के साथ अधिक व्यापक रूप से क्योंकि उनके टेस्ट मैच लगभग पांच सप्ताह दूर हैं."

Steve Elworthy, ECB
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान

स्टीव एलवर्थी ने इस दौरान यह भी बताया कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के दौरान कोरोना सब्स्टीट्यूट को लेकर आईसीसी से बात कर रहा है.

स्टीव एलवर्थी ने कहा, "हां, कोविड-19 सब्स्टीट्यूट को लेकर आईसीसी को हमने प्रस्ताव भेजा था, जिस पर चर्चा हो रही है. मुझे उम्मीद है कि इसे जल्द ही आईसीसी की मंजूरी मिल जाएगी. हालांकि, यह सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में भी अमल में लाया जाएगा."

बता दें कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज प्रस्तावित है. इस दौरे के लिए 30 सदस्यीय पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मंजूरी दे दी गई है. पाकिस्तान के मुख्य कोच और चयनकर्ता मिस्बाह उल हक के मुताबिक, इन 30 में से ही 25 खिलाड़ियों को इंग्लैंड दौरे पर ले जाया जाएगा.

लंदन: इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) वेस्टइंडीज के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के बाद पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड को अपने देश में खेलने के लिए आमंत्रित करना चाहती है. इंग्लैंड को आठ जुलाई से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की मेजबानी करनी है.

ईसीबी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर स्टीव एलवर्थी ने कहा, "यह काफी मुश्किल और चुनौतीपूर्ण होने वाला है. लेकिन एक ही समय में तीनों सीरीज बहुत फायदेमंद रहेगी. इस बार हम जो करने की कोशिश कर रहे हैं, इससे पहले वह कभी नहीं हुआ है."

Steve Elworthy, ECB
स्टीव एलवर्थी

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच जुलाई में जैविक सुरक्षित वातावरण में तीन मैचों की सीरीज के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली होगी. यह कोरोना महामारी के कारण मार्च में खेल स्थगित होने के बाद पहला टूर्नामेंट है.

उन्होंने कहा कि ईसीबी पहले से ही ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और आयरलैंड के क्रिकेट बोर्ड के साथ संपर्क में है ताकि एक कार्यक्रम तैयार किया जा सके.

एलवर्थी ने कहा, "बहुत काम किया गया है. वेस्टइंडीज यहां पहुंचने वाली पहली टीम है. लेकिन साथ ही हमें उम्मीद है कि इस सीजन में ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और आयरलैंड आएंगे."

उन्होंने कहा, "हम उनसे बात कर रहे हैं, हम सभी के साथ साप्ताहिक संवाद कर रहे हैं, लेकिन इस विशेष मामले में, वेस्टइंडीज के साथ अधिक व्यापक रूप से क्योंकि उनके टेस्ट मैच लगभग पांच सप्ताह दूर हैं."

Steve Elworthy, ECB
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान

स्टीव एलवर्थी ने इस दौरान यह भी बताया कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के दौरान कोरोना सब्स्टीट्यूट को लेकर आईसीसी से बात कर रहा है.

स्टीव एलवर्थी ने कहा, "हां, कोविड-19 सब्स्टीट्यूट को लेकर आईसीसी को हमने प्रस्ताव भेजा था, जिस पर चर्चा हो रही है. मुझे उम्मीद है कि इसे जल्द ही आईसीसी की मंजूरी मिल जाएगी. हालांकि, यह सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में भी अमल में लाया जाएगा."

बता दें कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज प्रस्तावित है. इस दौरे के लिए 30 सदस्यीय पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मंजूरी दे दी गई है. पाकिस्तान के मुख्य कोच और चयनकर्ता मिस्बाह उल हक के मुताबिक, इन 30 में से ही 25 खिलाड़ियों को इंग्लैंड दौरे पर ले जाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.