दुबई: अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने मंगलवार को कहा कि यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण का आयोजन करने के लिए उसे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से आधिकारिक अनुमति मिल गई है.
कोरोना वायरस महामारी के कारण आईपीएल के 13वें संस्करण का आयोजन इस बार यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होगा.
-
Emirates Cricket Board has today confirmed they have received the official clearance from the BCCI to host the 13th edition of the highly-popular, prestigious Indian Premier League.
— UAE Cricket Official (@EmiratesCricket) August 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Read more 👉 https://t.co/5qB6jvXxR6 pic.twitter.com/ypR5Z9vcUV
">Emirates Cricket Board has today confirmed they have received the official clearance from the BCCI to host the 13th edition of the highly-popular, prestigious Indian Premier League.
— UAE Cricket Official (@EmiratesCricket) August 11, 2020
Read more 👉 https://t.co/5qB6jvXxR6 pic.twitter.com/ypR5Z9vcUVEmirates Cricket Board has today confirmed they have received the official clearance from the BCCI to host the 13th edition of the highly-popular, prestigious Indian Premier League.
— UAE Cricket Official (@EmiratesCricket) August 11, 2020
Read more 👉 https://t.co/5qB6jvXxR6 pic.twitter.com/ypR5Z9vcUV
ईसीबी चेयरमैन शेख नहायान मुबारक अल नहायान ने ईसीबी की आधिकारिक वेबसाइट पर एक बयान में कहा, "हमारे लिए ये वाकई बहुत ही खुशी की बात है कि उस खेल की मेजबानी करने का मौका मिल रहा है जिस टूनार्मेंट को यहां इतना ज्यादा पसंद किया जाता है. ऐसी स्थिति में होना ताकि आईपीएल को पूरी दुनिया में क्रिकेट को पसंद करने वाले समुदाय के बीच लाया जा सके, मौजूदा टूर्नामेंट ने हमारी रोज मर्रा की जिंदगी पर बहुत प्रभाव डाला है."
उन्होंने कहा, "ये कुछ ऐसा ही जिस पर हमारा सबसे ज्यादा ध्यान है और हम इसे महत्व दे रहे हैं. ये यूएई में होने वाला सबसे बड़ा टूर्नामेंट होगा और हमारी टीम हर तरह से सहयोग करके इसे यादगार बनाएगी."
बीसीसीआई का शीर्ष प्रतिनिधिमंडल अगस्त के तीसरे सप्ताह में दुबई पहुंच यूएई में लीग से जुड़ी तमाम जगहों की रेकी कर सकता है.
बीसीसीआई को यूएई में आईपीएल की मेजबानी के लिए भारतीय सरकार की तरफ से पहले ही इजाजत मिल चुकी है.
लीग में हालांकि इस बार नया प्रायोजक देखने को मिलेगा क्योंकि वीवो को लीग के मुख्य प्रायोजक के तौर पर से हटा दिया गया है. नए प्रायोजक के लिए बीसीसीआई ने आवेदन आमंत्रित किए हैं जिसको जमा करने की आखिरी तारीख 14 अगस्त है.
आईपीएल के मैच अबु धाबी, दुबई और शारजाह में होंगे. टीमें 20 अगस्त के बाद यूएई रवाना होने लगेंगी.