जोहानिसबर्ग: आईसीसी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर 2017 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके ड्यूमिनी हालांकि टीम के लिए टी-20 क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे.
डुमिनी ने कहा, "पिछले कुछ महीनों में मुझे अपने करियर का फिर से आकलन करने और भविष्य में कुछ लक्ष्यों को पूरा करने का मौका मिला. मैं दक्षिण अफ्रीका के लिए टी-20 क्रिकेट खेलने को उपलब्ध रहूंगा, लेकिन मैं अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं जो कि मेरी प्राथमिकता है."
South Africa's @jpduminy21 will retire from ODIs following #CWC19 and will feature in his last home ODI tomorrow in Cape Town.https://t.co/bUqZeSSy5t
— ICC (@ICC) March 15, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">South Africa's @jpduminy21 will retire from ODIs following #CWC19 and will feature in his last home ODI tomorrow in Cape Town.https://t.co/bUqZeSSy5t
— ICC (@ICC) March 15, 2019South Africa's @jpduminy21 will retire from ODIs following #CWC19 and will feature in his last home ODI tomorrow in Cape Town.https://t.co/bUqZeSSy5t
— ICC (@ICC) March 15, 2019
इंग्लैंड में होने वाला विश्व कप ड्यूमिनी का तीसरा विश्व कप होगा. वह इससे पहले 2011 और 2015 का विश्व कप खेल चुके हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए अब तक 193 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 37.39 के औसत से 5047 रन बनाए हैं और 68 विकेट भी हासिल किए हैं.
उन्होंने कहा, "मैं भाग्यशाली हूं जो मुझे वह खेल खेलने का मौका मिला जिससे मुझे बहुत प्यार है. अपने साथी खिलाड़ियों, कोच, फैंस, दोस्तों और परिवार से मिलने वाले समर्थन का मैं हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा."
दक्षिण अफ्रीका को शनिवार को न्यूलैंड्स में श्रीलंका के साथ पांचवां वनडे मैच खेलना है, जो ड्यूमिनी का दक्षिण अफ्रीका में अंतिम वनडे मैच होगाा.