ETV Bharat / sports

धोनी का भविष्य बना मुख्य चयनकर्ता को चुनने का अहम आधार

सीएसी ने इंटरव्यू देने आए पांचों उम्मीदवारों से धोनी के भविष्य को लेकर सवाल पूछे. धोनी का भविष्य सिलेक्शन कमिटी का एक अहम बिंदू बनकर रह गया है.

dhoni
dhoni
author img

By

Published : Mar 5, 2020, 9:05 AM IST

Updated : Mar 5, 2020, 12:37 PM IST

मुम्बई: आज भी टीम इंडिया की जब भी बात होती है तो भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का जिक्र जरूर होता है. ऐसा ही एक बार फिर हुए जब सीएसी ने सिलेक्शन कमिटी के लिए 5 उम्मीवारों से धोनी के भविष्य को लेकर सवाल पूछे. भारतीय क्रिकेट में आज भी सबसे महत्वपूर्ण सवाल ये है कि क्या धोनी अब नीली जर्सी में खेलते दिखेंगे या फिर मैदान से बाहर रह कर ही खेल को अलविदा कह देंगे.

इसी सवाल के साथ सेलेक्शन कमिटी चुनने के लिए जब सीएसी ने उम्मीदवारों से सवाल पूछे गए.

Madan lal
मदन लाल

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल की अगुआई वाली तीन सदस्यीय समिति ने नेशनल सिलेक्टर्स के पद के लिए इंटरव्यू देने आए पांचों उम्मीदवारों से पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के भविष्य से जुड़ा सवाल पूछा. इन सभी से पूछा गया, 'भारतीय टीम में महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य के बारे में आपकी क्या राय है?' धोनी जुलाई में हुए आईसीसी वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में मिली हार के बाद से टीम से बाहर चल रहे हैं. धोनी हालांकि 29 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की अगुवाई करेंगे.

RP singh
आरपी सिंह

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'हां, सीएसी ने सभी से धोनी के भविष्य को लेकर एक ही प्रश्न पूछा था. साथ ये भी पूछा कि क्या वो इस खिलाड़ी को T20 वर्ल्ड कप के लिए चुनेंगे.' ये पता चला है कि बीसीसीआई चाहता है कि चयन समिति का धोनी के अंतरराष्ट्रीय करियर को लेकर रुख स्पष्ट हो. एक मीडिया हाउस ने सूत्र के हवाले से लिखा है कि, 'धोनी का मामला संवेदनशील और पेचीदा है इसलिए इस प्रश्न को पूछने की जरूरत थी.'

Dhoni
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी का बयान

चयनकर्ता पद के लिए लगभग 40 से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिसमें से सीएसी ने लक्ष्मण शिवरामकृष्णन, वेंकटेश प्रसाद, राजेश चौहान, सुनील जोशी और हरविंदर सिंह को बुधवार को साक्षात्कर के लिए बुलाया था.

Sulakshna
सुलक्षणा

मुम्बई: आज भी टीम इंडिया की जब भी बात होती है तो भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का जिक्र जरूर होता है. ऐसा ही एक बार फिर हुए जब सीएसी ने सिलेक्शन कमिटी के लिए 5 उम्मीवारों से धोनी के भविष्य को लेकर सवाल पूछे. भारतीय क्रिकेट में आज भी सबसे महत्वपूर्ण सवाल ये है कि क्या धोनी अब नीली जर्सी में खेलते दिखेंगे या फिर मैदान से बाहर रह कर ही खेल को अलविदा कह देंगे.

इसी सवाल के साथ सेलेक्शन कमिटी चुनने के लिए जब सीएसी ने उम्मीदवारों से सवाल पूछे गए.

Madan lal
मदन लाल

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल की अगुआई वाली तीन सदस्यीय समिति ने नेशनल सिलेक्टर्स के पद के लिए इंटरव्यू देने आए पांचों उम्मीदवारों से पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के भविष्य से जुड़ा सवाल पूछा. इन सभी से पूछा गया, 'भारतीय टीम में महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य के बारे में आपकी क्या राय है?' धोनी जुलाई में हुए आईसीसी वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में मिली हार के बाद से टीम से बाहर चल रहे हैं. धोनी हालांकि 29 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की अगुवाई करेंगे.

RP singh
आरपी सिंह

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'हां, सीएसी ने सभी से धोनी के भविष्य को लेकर एक ही प्रश्न पूछा था. साथ ये भी पूछा कि क्या वो इस खिलाड़ी को T20 वर्ल्ड कप के लिए चुनेंगे.' ये पता चला है कि बीसीसीआई चाहता है कि चयन समिति का धोनी के अंतरराष्ट्रीय करियर को लेकर रुख स्पष्ट हो. एक मीडिया हाउस ने सूत्र के हवाले से लिखा है कि, 'धोनी का मामला संवेदनशील और पेचीदा है इसलिए इस प्रश्न को पूछने की जरूरत थी.'

Dhoni
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी का बयान

चयनकर्ता पद के लिए लगभग 40 से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिसमें से सीएसी ने लक्ष्मण शिवरामकृष्णन, वेंकटेश प्रसाद, राजेश चौहान, सुनील जोशी और हरविंदर सिंह को बुधवार को साक्षात्कर के लिए बुलाया था.

Sulakshna
सुलक्षणा
Last Updated : Mar 5, 2020, 12:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.