लंदन: श्रीलंका के कुमार धर्मसेना और दक्षिण अफ्रीका के मरायस एरासमस रविवार को होने वाले आईसीसी विश्व कप-2019 के फाइनल में ऑन-फील्ड अंपायर होंगे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार को एक बयान में ये जानकारी दी.
दोनों सेमीफाइनल के समाप्त होने के बाद मेजबान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा.
![अंपायर मरायस एरासमस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3821642_marais.jpg)
आईसीसी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के रॉड टकर मुकाबले में तीसरे अंपायर होंगे. वहीं चौथे अधिकारी की जिम्मेदारी पाकिस्तान के अलीम दार को सौंपी गई है. श्रीलंका के रंजन मदुग्ले मैच रेफरी होंगे.
![सेमीफाइनल मैच के दौरान दोनों अंपायर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3821642_jason-umpire.jpg)
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ने भारत और इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई है. इन दोनों टीमों ने अब तक विश्व कप नहीं जीता है.