बेंगलुरू: बीस वर्षीय देवदत्त पडिक्कल ने 14 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 152 रन बनाए जिससे कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर पांच विकेट पर 329 रन बनाए. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की तरफ से खेलने वाले पडिक्कल ने 119 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. उन्होंने पहले दो मैचों में भी 52 और 97 रन बनाये थे.
-
Yet another stunning performance from Devdutt Padikkal for Karnataka. 🤩
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) February 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
He averages 1️⃣0⃣0⃣.3⃣3⃣ from 3⃣ innings thus far in the Vijay Hazare Trophy🤯#PlayBold #WeAreChallengers #KARvODSA pic.twitter.com/3LQ7cKTxse
">Yet another stunning performance from Devdutt Padikkal for Karnataka. 🤩
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) February 24, 2021
He averages 1️⃣0⃣0⃣.3⃣3⃣ from 3⃣ innings thus far in the Vijay Hazare Trophy🤯#PlayBold #WeAreChallengers #KARvODSA pic.twitter.com/3LQ7cKTxseYet another stunning performance from Devdutt Padikkal for Karnataka. 🤩
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) February 24, 2021
He averages 1️⃣0⃣0⃣.3⃣3⃣ from 3⃣ innings thus far in the Vijay Hazare Trophy🤯#PlayBold #WeAreChallengers #KARvODSA pic.twitter.com/3LQ7cKTxse
ओडिशा की टीम इसके जवाब में 44 ओवर में 228 रन पर आउट हो गई. प्रसिद्ध कृष्णा और श्रेयस गोपाल ने तीन, तीन विकेट लिए. ग्रुप सी के एक अन्य मैच में केरल ने रेलवे को सात रन से हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज करके शीर्ष पर स्थिति मजबूत की.
अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोबिन उथप्पा (100) ने तीन मैचों में अपना दूसरा शतक जमाया जबकि सलामी बल्लेबाज विष्णु विनोद ने 107 रन की पारी खेली थी. इन दोनों ने पहले विकेट के लिये 193 रन जोड़े. संजू सैमसन ने 61 और वत्सल गोविंद ने नाबाद 46 रन की तूफानी पारियां खेली जिससे केरल ने छह विकेट पर 351 रन बनाए.
रेलवे ने मृणाल देवधर (79), अरिंदम घोष (64), सौरभ सिंह (50) और हर्ष त्यागी (58) के अर्धशतकों की मदद से अच्छा जवाब दिया लेकिन आखिर में उसकी टीम 49.4 ओवर में 344 रन पर आउट हो गई. उत्तर प्रदेश ने ग्रुप सी के एक अन्य मैच में बिहार को पांच विकेट से हराया.
ये भी पढ़ें- भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले 11वें खिलाड़ी बने इशांत शर्मा, ऐसा रहा अभी तक का सफर
शिवम शर्मा (31 रन देकर सात विकेट) की घातक गेंदबाजी से उत्तर प्रदेश ने बिहार को 193 रन पर ढेर कर दिया और इसके बाद 28 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर दिया. उत्तर प्रदेश की तरफ से प्रियम गर्ग (57), अक्षदीप नाथ (54) और उपेंद्र यादव (नाबाद 51) ने अर्धशतक जमाए.