ETV Bharat / sports

देवदत्त पडिक्कल ने बनाए धुआंधार 152 रन, टीम को मिली आसान जीत - देवदत्त पडिक्कल ने लगाया शतक

प्रतिभाशाली सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए अपने करियर का सर्वाधिक स्कोर बनाया जिससे कर्नाटक ने विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप सी के मैच में बुधवार को ओडिशा को 101 रन से करारी शिकस्त दी.

Devdutt Padikkal
Devdutt Padikkal
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 7:27 PM IST

बेंगलुरू: बीस वर्षीय देवदत्त पडिक्कल ने 14 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 152 रन बनाए जिससे कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर पांच विकेट पर 329 रन बनाए. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की तरफ से खेलने वाले पडिक्कल ने 119 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. उन्होंने पहले दो मैचों में भी 52 और 97 रन बनाये थे.

ओडिशा की टीम इसके जवाब में 44 ओवर में 228 रन पर आउट हो गई. प्रसिद्ध कृष्णा और श्रेयस गोपाल ने तीन, तीन विकेट लिए. ग्रुप सी के एक अन्य मैच में केरल ने रेलवे को सात रन से हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज करके शीर्ष पर स्थिति मजबूत की.

अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोबिन उथप्पा (100) ने तीन मैचों में अपना दूसरा शतक जमाया जबकि सलामी बल्लेबाज विष्णु विनोद ने 107 रन की पारी खेली थी. इन दोनों ने पहले विकेट के लिये 193 रन जोड़े. संजू सैमसन ने 61 और वत्सल गोविंद ने नाबाद 46 रन की तूफानी पारियां खेली जिससे केरल ने छह विकेट पर 351 रन बनाए.

रेलवे ने मृणाल देवधर (79), अरिंदम घोष (64), सौरभ सिंह (50) और हर्ष त्यागी (58) के अर्धशतकों की मदद से अच्छा जवाब दिया लेकिन आखिर में उसकी टीम 49.4 ओवर में 344 रन पर आउट हो गई. उत्तर प्रदेश ने ग्रुप सी के एक अन्य मैच में बिहार को पांच विकेट से हराया.

ये भी पढ़ें- भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले 11वें खिलाड़ी बने इशांत शर्मा, ऐसा रहा अभी तक का सफर

शिवम शर्मा (31 रन देकर सात विकेट) की घातक गेंदबाजी से उत्तर प्रदेश ने बिहार को 193 रन पर ढेर कर दिया और इसके बाद 28 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर दिया. उत्तर प्रदेश की तरफ से प्रियम गर्ग (57), अक्षदीप नाथ (54) और उपेंद्र यादव (नाबाद 51) ने अर्धशतक जमाए.

बेंगलुरू: बीस वर्षीय देवदत्त पडिक्कल ने 14 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 152 रन बनाए जिससे कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर पांच विकेट पर 329 रन बनाए. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की तरफ से खेलने वाले पडिक्कल ने 119 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. उन्होंने पहले दो मैचों में भी 52 और 97 रन बनाये थे.

ओडिशा की टीम इसके जवाब में 44 ओवर में 228 रन पर आउट हो गई. प्रसिद्ध कृष्णा और श्रेयस गोपाल ने तीन, तीन विकेट लिए. ग्रुप सी के एक अन्य मैच में केरल ने रेलवे को सात रन से हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज करके शीर्ष पर स्थिति मजबूत की.

अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोबिन उथप्पा (100) ने तीन मैचों में अपना दूसरा शतक जमाया जबकि सलामी बल्लेबाज विष्णु विनोद ने 107 रन की पारी खेली थी. इन दोनों ने पहले विकेट के लिये 193 रन जोड़े. संजू सैमसन ने 61 और वत्सल गोविंद ने नाबाद 46 रन की तूफानी पारियां खेली जिससे केरल ने छह विकेट पर 351 रन बनाए.

रेलवे ने मृणाल देवधर (79), अरिंदम घोष (64), सौरभ सिंह (50) और हर्ष त्यागी (58) के अर्धशतकों की मदद से अच्छा जवाब दिया लेकिन आखिर में उसकी टीम 49.4 ओवर में 344 रन पर आउट हो गई. उत्तर प्रदेश ने ग्रुप सी के एक अन्य मैच में बिहार को पांच विकेट से हराया.

ये भी पढ़ें- भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले 11वें खिलाड़ी बने इशांत शर्मा, ऐसा रहा अभी तक का सफर

शिवम शर्मा (31 रन देकर सात विकेट) की घातक गेंदबाजी से उत्तर प्रदेश ने बिहार को 193 रन पर ढेर कर दिया और इसके बाद 28 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर दिया. उत्तर प्रदेश की तरफ से प्रियम गर्ग (57), अक्षदीप नाथ (54) और उपेंद्र यादव (नाबाद 51) ने अर्धशतक जमाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.