मुंबई : दिल्ली कैपिटल्स के स्टार गेंदबाज अक्षर पटेल शनिवार को कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. ये दिल्ली कैपिटल्स के लिए काफी नुकसानदायर साबित हो सकता है क्योंकि राष्ट्रीय टीम के लिए उन्होंने हाल ही में खेला था और वे अच्छी लय में थे.
दिल्ली कैपिटल्स के एक सूत्र ने एएनआई को बताया, "दुर्भाग्य से अक्षर पॉजिटिव आए हैं. वो आइसोलेशन में हैं और सभी प्रोटोकॉल को फॉलो कर रहे हैं."
गौरतलब है कि उनसे पहले एक और आईपीएल खिलाड़ी का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया था. इससे पहले केकेआर के नितीश राणा पॉजिटिव पाए गए थे.
अक्षर का टेस्ट पॉजिटिव आने से पहले वानखेड़े स्टेडियम के कई ग्राउंड स्टाफ भी पॉजिटिव आए थे. गौरतलब है कि वानखेड़े को 10 से 25 अप्रैल के बीच आईपीएल के 10 मैच होस्ट करने हैं. इस स्टेडियम में पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें- चेन्नई पहुंचने के बाद क्वारंटीन में गए वॉर्नर और विलियम्सन
दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का बेस मुंबई है. मुंबई में शुक्रवार को 8800 कोरोनावायरस केस पाए गए थे.