शारजाह : दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है. वे आईपीएल में सबसे तेजी से 50 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में लसिथ मलिंगा और सुनील नरेन को पछाड़ दिया है. शनिवार को उन्होंने तीन ओवर में एक विकेट लिया. उन्होंने 15वें ओवर में फाफ डु प्लेसिस को आउट कर दिया था.
रबाडा ने आईपीएल में 50 विकेट लेने के लिए सबसे कम मैच और सबसे कम गेंदों का इस्तेमाल किया है. रबाडा ने 27 मैचों में ये मुकाम हासिल किया. उन्होंने इस मामले में सुनील को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने आईपीएल में 32 मैचों में 50 विकेट लिए हैं. इसके बाद मलिंगा का नंबर आता है.
साथ ही रबाडा ने सबसे कम गेंदों में 50 विकेट लिए, उन्होंने 616 डिलिवरी में ये मुकाम हासिल किया है. वहीं मलिंगा ने 749 गेंदों में 50 विकेट लिए थे. नरेन ने 760 डिलिवरी में ये मुकाम हासिल किया था.
मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने शनिवार को आईपीएल-13 में शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को पांच विकेट से हरा दिया. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 179 रन बनाए थे. दिल्ली ने पांच विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया.
दिल्ली के लिए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 58 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाए. यह धवन का आईपीएल में पहला शतक है. अपनी इस पारी में उन्होंने 14 चौके और एक छक्का लगाया.