मुंबई : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मंगलवार को वानखेडे़ स्टेडियम में 10 विकेट से करारी हार दी थी. भारत को हराने के लिए सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और कप्तान एरॉन फिंच ने शतकीय पारियां खेलीं और भारतीय गेंदबाजों को पस्त कर दिया. मैच के बाद जब उनके पूछा गया कि क्या विश्व कप 2023 में भी ओपनिंग करेंगे तो वॉर्नर ने बेहद मजेदार जवाब दिया.
वॉर्नर ने भारत में होने वाले विश्व कप 2023 में फिंच के साथ ओपनिंग के बारे में कहा,"हमें अपनी-अपनी पत्नियों से पूछना पड़ेगा. तब हम 36 और 37 वर्ष के हो जाएंगे."
यह भी पढ़ें- BCCI के अनुबंध में शेफाली वर्मा शामिल, मिताली और झूलन ग्रेड बी में
वॉर्नर की तीन बेटियां हैं. उनका नाम आईवी मे, इंडी रे और इस्ला रोज है. वॉर्नर ने बताया कि वे आशा करते हैं ये इतने ही रहेंगे. गौरतलब है कि मुंबई वनडे में वॉर्नर मैन ऑफ द मैच बने थे. वॉर्नर ने भारत के खिलाफ सीरीज के पहले वन-डे में नाबाद 128 रन की पारी 112 गेंदों में खेली, इसमें 17 चौके और तीन छक्के भी लगाए. कप्तान आरोन फिंच ने भी नाबाद 110 रन की पारी खेली.