हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. पिछले साल बॉल टैंपरिंग विवाद में फंसने के बाद से वॉर्नर ने आईपीएल में जबर्दस्त वापसी की है. जारी आईपीएल सीजन में डेविड फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. विरोधी गेंदबाजों के होश उड़ाने का जितना मजा वॉर्नर मौदान में लेते दिखते है उतनी ही मस्ती वॉर्नर मौदान के बाहर भी करते नजर आतें है.
हाल ही में उनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वॉर्नर का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो ऑटो रिक्शा में घूमते रहे हैं. एसआरएच के इस क्रिकेटर ने अपनी बेटी के साथ हैदराबाद की सड़कों में ऑटो रिक्शा का आनंद उठाया. फैंस सोशल मीडीया पर वायरल इस वीडियो को देख कर खुब पसंद कर रहे हैं
आपको बता दें मौजूदा सीजन में वॉर्नर ने 6 मैचों में कुल 349 रन बनाए हैं. उनके नाम एक शतक भी है, जो उन्होंने आरसीबी के खिलाफ लगाया था. उनकी टीम फिलहाल 3 मैचों में जीत और 3 मुकाबलों में हारकर टेबल पर पांचवे स्थान पर है. अब सनराइजर्स का अगला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हैदराबाद में ही होगा जहां सबको एक बार फिर वॉर्नर के बल्ले से रनों की बरसात का इंतेजार होगा.