ETV Bharat / sports

इतने में बिकी डॉन ब्रैडमैन की टेस्ट कैप, क्रिकेट इतिहास की दूसरी सबसे महंगी नीलामी - Don Bradman latest news

महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन की पहली बैगी ग्रीन टेस्ट कैप नीलामी में चार लाख 50 हजार ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (तीन लाख 40 हजार अमेरिकी डॉलर) में बिकी. ये क्रिकेट इतिहास की दूसरी सबसे महंगी नीलामी है.

Don Bradman
Don Bradman
author img

By

Published : Dec 23, 2020, 6:52 AM IST

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के एक व्यवसायी ने महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन की पहली बैगी ग्रीन टेस्ट कैप को नीलामी में चार लाख 50 हजार ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (तीन लाख 40 हजार अमेरिकी डॉलर) में खरीदा जो क्रिकेट की यादगार वस्तु के लिए दूसरी सर्वाधिक कीमत है.

ये भी पढ़े- CA ने स्मिथ की कप्तानी को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- वो एकमात्र दावेदार नहीं


एक कंपनी के संस्थापक पीटर फ्रीडमैन ने ब्रैडमैन के 1928 में टेस्ट पदार्पण के दौरान पहनी गई इस कैप को पूरे ऑस्ट्रेलिया में घुमाने की योजना बनाई है.

Don Bradman
डॉन ब्रैडमैन की पहली बैगी ग्रीन टेस्ट कैप

नीलामी से जुड़े अधिकारियों के अनुसार क्रिकेट से जुड़ी किसी वस्तु के लिए सबसे अधिक धनराशि का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर शेन वॉर्न की टेस्ट कैप के नाम है जो इसी साल 10 लाख सात हजार 500 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (सात लाख 60 हजार अमेरिकी डॉलर) में बिकी थी.

ब्रैडमैन ने 20 साल ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया और इस दौरान 1928 से 1948 के बीच 52 टेस्ट खेले और उन्हें दुनिया का सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माना जाता है.

उन्हें 1949 में नाइटहुड से सम्मानित किया है. ब्रैडमैन ने टेस्ट क्रिकेट में 99.94 की औसत से रन बनाए.

Don Bradman
डॉन ब्रैडमैन

फ्रीडमैन ने मंगलवार को कहा, 'सर डॉन ब्रैडमैन ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी हैं. वह खेल के मैदान पर हमारे सबसे प्रतिभावान खिलाड़ियों में से एक होने के अलावा सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में शामिल हैं. वह ऑस्ट्रेलियाई जज्बे और लचीलेपन की परिभाषा हैं.'

ब्रैडमैन को यह टेस्ट कैप इंग्लैंड के खिलाफ नवंबर 1928 में ब्रिसबेन में टेस्ट पदार्पण से पहले दी गई थी. ब्रैडमैन ने यह कैप अपने पारिवारिक मित्र पीटर डनहैम को 1959 में तोहफे के रूप में दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.