हैदराबाद : साल 2019 रहा कई बड़े विवादों के नाम जिसमें इस जेंटलमेंस गेम पर कई सवाल खड़े हुए. आज उन्हीं विवादों को फिर से याद करते हैं और जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर क्या कुछ बीता साल देखने को मिला जिसके लिए 2019 याद किया जाएगा.
केएल राहुल और हार्दिक पांड्या को कॉफी पड़ी काफी महंगीकाफी विद करण में केएल राहुल और हार्दिक पांड्या साल की शूरूआत में जो सबसे पहला विवाद क्रिकेट जगत में देखने को मिला वो था केएल राहुल और हार्दिक पांड्या से जुड़ा. दरअसल इन दोंनों खिलाड़ियों को साल की शूरूआत में कॉफी विद करण में एक गेस्ट के तैर पर आमंत्रित किया गया था जहां हार्दिक द्वारा महिलाओं पर किे गए कॉमेंट को लेकर दोनों क्रिकेटरों को बीसीसीआई द्वारा सस्पेंड कर दिया गया.
जब गुस्से में मैदान पर उतर आए कैप्टन कूल
गुस्से में अंपायर से बहस करते धोनी जयपुर में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच में सीएसके के कप्तान धोनी एक नो बॉल के इशारे को लेकर अंपायर से करने के लिए मैदान पर उतर आए. उस वक्त चेन्नई को जीत के लिए 3 बॉल पर 7 रन की जरूरत थी. अंपायर के इशारे से लगा कि उन्होंने नो बॉल दी है लेकिन बाद अपने इशारे को खुद ही तव्वजो नहीं दी और खेल जारी रहा जिसे लेकर धोनी मैदान में आ गए. लेकिन बाद में अंपायर ने कहा कि उन्होंने नो बॉल नहीं दी थी. धोनी की इस हरकत को सभी ने खुब निंदा की जिसके बाद उनपर भारी जुर्माना भी लगाया गया.
इतिहास का सबसे विवादित वर्ल्ड कप फाइनल रहा 2019
वर्ल्ड कप 2019 फाइनल में ही जब इंग्लैंड लक्ष्य प्राप्ति के लिए मैदान में उतरा तो आखिरी ओवर में मैच फंस गया. इस दौरान मार्टिन गुप्टिल के आखिरी ओवर में हुए ओवर थ्रो पर इंग्लैंड को 6 रन मिले और मैच खत्म होने के बाद इस पर खूब विवाद हुआ और कई दिनों तक मामला चलता रहा. इसके बाद जब ब्राउंड्री काउंट के कारण इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया तो फिर विवाद देखने को मिला. दरअसल, फाइनल मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर किया गया और सुपर ओवर भी टाई हो गया जिसके बाद इंग्लैंड को ज्यादा बाउंड्री लगाने पर विजेता घोषित किया गया. इस पर सभी दिग्गज क्रिकटरों का तर्क था कि एक और सुपर ओवर होना चाहिए था.
अनुष्का शर्मा को एक चाय पड़ी काफी महंगी
मैदान में कोहली संग अनुष्का भारतीय कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा को चयनकर्ताओं के साथ खड़े होने और चाय पीने के कारण विवाद का सामना करना पड़ा. दरअसल बीसीसीआई के ट्विटर हैंडल पर हाई कमीशन के घर से डिनर करते हुए एक तस्वीर अपलोड की गई जिसमें अनुष्का सबसे आगे कोहली के साथ खड़ी थी, जिसे देख लोगों ने बीसीसीआई और अनुष्का को ट्रोल किया फिर पूर्व क्रिकेटर फारुख इंजीनियर ने 5 सदस्यीय चयन समिति का मजाक उड़ाते हुए कहा कि उन्होंने इंग्लैंड में विश्व कप के दौरान एक चयनकर्ता को अनुष्का को चाय सर्व करते देखा था.
अनुष्का ने ट्वीट कर इंजीनियर के बयान पर नाराजगी जाहिर की. विराट ने कहा था कि एक्ट्रेस होने के नाते वह सॉफ्ट टारेगट हैं. इस विवाद में अनुष्का का नाम घसीटा जाना सही नहीं है.
जब अश्विन ने आईपीएल में मांकड की याद दिलाई
अश्विन द्वारा मनकड़ का आउट होते बटलर किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मैच में एक विवाद उस समय उठा जब पंजाब के कप्तान आर अश्विन ने नॉन स्ट्राइकिंग एंड पर खड़े जोस बटलर को रन आउट कर दिया और अंपायर ने बटलर को आउट दिया. बटलर गुस्से में मैदान से बाहर आए. बटलर के आउट होने के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम धराशायी हो गई और 14 रन से हार गई. अश्विन ने मांकड स्टाइल में बटलर को रन आउट करने से पहले उन्हें किसी तरह की चेतावनी नहीं दी. जिसे लेकर अश्विन की भी खूब फजीहत हुई. अश्विन के इस काम को खेल भावना के विरूध बताया गया था लेकिन अश्विन ने ये कह के अपना बचाव किया कि उन्होंने जो किया वो कानून के अंतर्गत किया.