ETV Bharat / sports

सीपीएल में आने वाले खिलाड़ियों को आईपीएल में होगा फायदा: आशीष नेहरा - आशीष नेहरा

आशीष नेहरा ने एक मीडिया हाउस से खास बातचीत में कहा, "मैं कहना चाहता हूं कि CPL में जो खिलाड़ी खेलेंगे. इसकी कोई गारंटी नहीं है कि वो जो प्रदर्शन वहां करेंगे वहीं वो आईपीएल में करेंगे, लेकिन उनको CPL में खेलने से आईपीएल में फायदा जरूर होगा."

ASHISH NEHRA ON CPL PLAYERS
ASHISH NEHRA ON CPL PLAYERS
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 5:00 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के गेंदबाजी कोच आशीष नेहरा का कहना है कि कैरिबियन प्रीमियर लीग (CPL) में खेल कर आने वाले खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में फायदा होगा.

CPL-2020 की शुरुआत 18 अगस्त से हो रही है. उसका फाइनल 10 सितंबर को खेला जाएगा.

सीपीएल का आयोजन त्रिनिदाद एंड टोबागो के दो स्टेडियमों में किया गया है. वहीं IPL का 13वां सीजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच खेला जाना है.

Ashish Nehra
आरसीबी की टीम के साथ आशीष नेहरा

नेहरा ने एक मीडिया हाउस से खास बातचीत में कहा, "मैं कहना चाहता हूं कि CPL में जो खिलाड़ी खेलेंगे. इसकी कोई गारंटी नहीं है कि वो जो प्रदर्शन वहां करेंगे वहीं वो आईपीएल में करेंगे, लेकिन उनको CPL में खेलने से आईपीएल में फायदा जरूर होगा."

उन्होंने कहा, "अगर आप एक महीना खेलने के बाद पहुंचते हैं तो, इससे निश्चित तौर पर अंतर पड़ेगा, चाहें वो केरन पोलार्ड हों, इमरान ताहिर हों या राशिद खान हों"

IPL vs CPL
आईपीएल और सीपीएल की तारिखें

नेहरा ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर की जमकर तारीफ की और कहा, "आज भी जब ताहिर विकेट लेते हैं तो वो 18-20 साल के लड़के की तरह जश्न मनाते हैं. वो काफी समर्पित खिलाड़ी हैं. जब हम एक निश्चित उम्र की बात करते हैं, इस उम्र में जब आप ज्यादा मैच खेलने को मिलते हैं और ज्यादा अभ्यास करने का मौका मिलता है, तो यो अच्छा रहता है. ताहिर के लिए सीपीएल के बाद आईपीएल में खेलना अच्छा होगा."

नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के गेंदबाजी कोच आशीष नेहरा का कहना है कि कैरिबियन प्रीमियर लीग (CPL) में खेल कर आने वाले खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में फायदा होगा.

CPL-2020 की शुरुआत 18 अगस्त से हो रही है. उसका फाइनल 10 सितंबर को खेला जाएगा.

सीपीएल का आयोजन त्रिनिदाद एंड टोबागो के दो स्टेडियमों में किया गया है. वहीं IPL का 13वां सीजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच खेला जाना है.

Ashish Nehra
आरसीबी की टीम के साथ आशीष नेहरा

नेहरा ने एक मीडिया हाउस से खास बातचीत में कहा, "मैं कहना चाहता हूं कि CPL में जो खिलाड़ी खेलेंगे. इसकी कोई गारंटी नहीं है कि वो जो प्रदर्शन वहां करेंगे वहीं वो आईपीएल में करेंगे, लेकिन उनको CPL में खेलने से आईपीएल में फायदा जरूर होगा."

उन्होंने कहा, "अगर आप एक महीना खेलने के बाद पहुंचते हैं तो, इससे निश्चित तौर पर अंतर पड़ेगा, चाहें वो केरन पोलार्ड हों, इमरान ताहिर हों या राशिद खान हों"

IPL vs CPL
आईपीएल और सीपीएल की तारिखें

नेहरा ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर की जमकर तारीफ की और कहा, "आज भी जब ताहिर विकेट लेते हैं तो वो 18-20 साल के लड़के की तरह जश्न मनाते हैं. वो काफी समर्पित खिलाड़ी हैं. जब हम एक निश्चित उम्र की बात करते हैं, इस उम्र में जब आप ज्यादा मैच खेलने को मिलते हैं और ज्यादा अभ्यास करने का मौका मिलता है, तो यो अच्छा रहता है. ताहिर के लिए सीपीएल के बाद आईपीएल में खेलना अच्छा होगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.