ETV Bharat / sports

पाकिस्तान का घरेलू क्रिकेटर कोविड-19 से संक्रमित, खेलता रहा मैच - bismillah khan

बलूचिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज बिस्मिल्लाह खान में कायदे आजम ट्रॉफी में दक्षिण पंजाब के खिलाफ दूसरे दौर के मैच के दौरान कोविड-19 के लक्षण पाए गए थे.

PCB
PCB
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 6:22 AM IST

कराची : पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेटर बिस्मिल्लाह खान को कोविड-19 के लिए पॉजीटिव पाया गया है और उन्हें पृथकवास पर भेज दिया गया है. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बलूचिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज खान में कायदे आजम ट्रॉफी में दक्षिण पंजाब के खिलाफ दूसरे दौर के मैच के दौरान कोविड-19 के लक्षण पाए गए थे. उनका हालांकि चौथे दिन तक परीक्षण नहीं कराया गया.

यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा की चोट : बीसीसीआई में पारदर्शिता में कमी हुई जाहिर

इसके बाद ही उनकी जगह सबस्टि्यूट अदनान अकमल ने विकेटकीपिंग की. इससे टूर्नामेंट के आयोजन पर भी संदेह के बादल घिर गये थे क्योंकि सभी छह टीमें एक ही होटल में ठहरी थी लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पुष्टि की कि सभी खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ और मैच अधिकारियों का परीक्षण नेगेटिव आया है और वे शुक्रवार से शुरू होने वाले तीसरे दौर के मैच खेलने के लिए तैयार हैं.

यह भी पढ़ें- 'कोई भी मुंबई का सामना नहीं करना चाहता है'

पीसीबी ने कहा, "कायदे आजम ट्रॉफी प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट में भाग ले रहे सभी 132 खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और मैच अधिकारियों का कोविड-19 के लिये किया गया परीक्षण नेगेटिव आया है और उन्हें छह नवंबर से शुरू होने वाले तीसरे दौर के मैचों में भाग लेने के लिये फिट घोषित किया गया है."

कराची : पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेटर बिस्मिल्लाह खान को कोविड-19 के लिए पॉजीटिव पाया गया है और उन्हें पृथकवास पर भेज दिया गया है. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बलूचिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज खान में कायदे आजम ट्रॉफी में दक्षिण पंजाब के खिलाफ दूसरे दौर के मैच के दौरान कोविड-19 के लक्षण पाए गए थे. उनका हालांकि चौथे दिन तक परीक्षण नहीं कराया गया.

यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा की चोट : बीसीसीआई में पारदर्शिता में कमी हुई जाहिर

इसके बाद ही उनकी जगह सबस्टि्यूट अदनान अकमल ने विकेटकीपिंग की. इससे टूर्नामेंट के आयोजन पर भी संदेह के बादल घिर गये थे क्योंकि सभी छह टीमें एक ही होटल में ठहरी थी लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पुष्टि की कि सभी खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ और मैच अधिकारियों का परीक्षण नेगेटिव आया है और वे शुक्रवार से शुरू होने वाले तीसरे दौर के मैच खेलने के लिए तैयार हैं.

यह भी पढ़ें- 'कोई भी मुंबई का सामना नहीं करना चाहता है'

पीसीबी ने कहा, "कायदे आजम ट्रॉफी प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट में भाग ले रहे सभी 132 खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और मैच अधिकारियों का कोविड-19 के लिये किया गया परीक्षण नेगेटिव आया है और उन्हें छह नवंबर से शुरू होने वाले तीसरे दौर के मैचों में भाग लेने के लिये फिट घोषित किया गया है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.