ETV Bharat / sports

BCCI और आईपीएल फ्रेंचाइजियों के बीच कॉन्फ्रेंस कॉल स्थगित

author img

By

Published : Mar 24, 2020, 2:53 PM IST

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी से कहा कि, 'निजी स्तर पर बात करने का सवाल नहीं है. सरकार इस बीमारी को रोकने के लिए पूरी शिद्दत से काम कर रही है. सरकार ने अब बंद के भी आदेश दे दिए हैं. ऐसे में हमें इस स्थिति को देखना होगा.'

BCCI
BCCI

नई दिल्ली: बीसीसीआई और आईपीएल फ्रेंचाइजियों के मालिकों के बीच मंगलवार को होने वाली कॉन्फ्रेंस कॉल को इस सप्ताह के अंत तक स्थगित कर दिया गया है. इस कॉन्फ्रेंस कॉल में कोरोनावायरस के कारण फैली वैश्विक स्थिति और उसके लीग के 13वें संस्करण पर पड़ने वाले असर पर चर्चा होनी थी.

आईपीएल ट्रॉफी
आईपीएल ट्रॉफी

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी से कहा कि मौजूदा स्थिति को लेकर जिस कॉन्फ्रेंस कॉल में चर्चा की जानी थी उसे इस सप्ताह के अंत तक के लिए टाल दिया गया है क्योंकि बोर्ड आगे की स्थिति को और देखना चाहता है.

अधिकारी ने कहा, "हम आज स्थिति को लेकर आईपीएल फ्रेंचाइजियों से बात करने वाले थे, लेकिन हमने फैसला किया कि हम इस सप्ताह के अंत में उनसे बात करेंगे. लेकिन हां, स्थिति को परखने की प्रक्रिया जारी रहेगी.साथ ही सभी हितधारकों से चर्चा भी की जाएगी क्योंकि हम सभी को मिलकर फैसला लेना है."

रोहित शर्मा के साथ महेंद्र सिंह धोनी
रोहित शर्मा के साथ महेंद्र सिंह धोनी

अधिकारी ने कहा, "निजी स्तर पर बात करने का सवाल नहीं है. सरकार इस बीमारी को रोकने के लिए पूरी शिद्दत से काम कर रही है. सरकार ने अब बंद के भी आदेश दे दिए हैं. ऐसे में हमें इस स्थिति को देखना होगा."

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने सोमवार को कहा था कि आईपीएल के भविष्य के बारे में बता पाना मुश्किल है लेकिन अगर मई के पहले सप्ताह में भी यह शुरू होती है तो बोर्ड इस सीजन को करवाने की स्थिति में होगा.

नई दिल्ली: बीसीसीआई और आईपीएल फ्रेंचाइजियों के मालिकों के बीच मंगलवार को होने वाली कॉन्फ्रेंस कॉल को इस सप्ताह के अंत तक स्थगित कर दिया गया है. इस कॉन्फ्रेंस कॉल में कोरोनावायरस के कारण फैली वैश्विक स्थिति और उसके लीग के 13वें संस्करण पर पड़ने वाले असर पर चर्चा होनी थी.

आईपीएल ट्रॉफी
आईपीएल ट्रॉफी

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी से कहा कि मौजूदा स्थिति को लेकर जिस कॉन्फ्रेंस कॉल में चर्चा की जानी थी उसे इस सप्ताह के अंत तक के लिए टाल दिया गया है क्योंकि बोर्ड आगे की स्थिति को और देखना चाहता है.

अधिकारी ने कहा, "हम आज स्थिति को लेकर आईपीएल फ्रेंचाइजियों से बात करने वाले थे, लेकिन हमने फैसला किया कि हम इस सप्ताह के अंत में उनसे बात करेंगे. लेकिन हां, स्थिति को परखने की प्रक्रिया जारी रहेगी.साथ ही सभी हितधारकों से चर्चा भी की जाएगी क्योंकि हम सभी को मिलकर फैसला लेना है."

रोहित शर्मा के साथ महेंद्र सिंह धोनी
रोहित शर्मा के साथ महेंद्र सिंह धोनी

अधिकारी ने कहा, "निजी स्तर पर बात करने का सवाल नहीं है. सरकार इस बीमारी को रोकने के लिए पूरी शिद्दत से काम कर रही है. सरकार ने अब बंद के भी आदेश दे दिए हैं. ऐसे में हमें इस स्थिति को देखना होगा."

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने सोमवार को कहा था कि आईपीएल के भविष्य के बारे में बता पाना मुश्किल है लेकिन अगर मई के पहले सप्ताह में भी यह शुरू होती है तो बोर्ड इस सीजन को करवाने की स्थिति में होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.