नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉकडाउन को फिलहाल 3 मई तक बढ़ाने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को भी तब तक के लिए टाल दिया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों ने ये जानकारी दी.
बीसीसीआई सूत्रों ने कहा, 'जैसा कि सरकार ने लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है तो हमने इंडियन प्रीमियर लीग को तब तक टालने का फैसला किया है.'
बता दें कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पीएम मोदी ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर तीन मई तक कर दी है. उन्होंने एलान किया कि देश में तीन मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा.
प्रधानमंत्री ने कहा कि 20 अप्रैल तक हर कस्बे, हर थाने, हर जिले, हर राज्य को परखा जाएगा, अगर इन क्षेत्रों की हॉटस्पॉट में बदलने की आशंका कम होगी तो वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति दी जा सकती है.
इससे पहले पिछले महीने पीएम ने 21 दिन के लॉकडाउन का एलान किया था, जो आज समाप्त होने वाला था.
आईपीएल के 13वें एडिशन की शुरुआत 29 मार्च से होनी थी लेकिन कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आईपीएल को आयोजकों और फ्रैंचाइजियों से विचार-विमर्श के बाद 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया था. इससे पहले बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा था कि फिलहाल आईपीएल के भविष्य को लेकर फैसला लेने की स्थिति में बोर्ड नहीं है.
बता दें कि भारत में कोरोनावायरस से संक्रमित होकर जान गंवाने वाले लोगों की संख्या मंगलवार को 353 हो गई जबकि इससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 10 हजार के पार पहुंच गई है.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमितों में कम से कम 1,189 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 9,272 लोगों का अब भी इलाज जारी है. इनमें से 72 विदेशी नागरिक हैं.