ऑकलैंड : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर कोरी एंडरसन आईपीएल में रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों की कप्तानी में खेल चुके हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर में वो विराट की कप्तानी में खेले और रोहित की कप्तानी में वो मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने इन दोनों की कप्तानी को लेकर अपनी राय रखी है. उनका मानना है कि दोनों ही रणनीति बनाने के मामले में माहिर हैं.
एंडरसन ने कहा, “दोनों ही बहुत अच्छे कप्तान हैं, मुझे लगता है कि रोहित थोड़े शांत कप्तान हैं, वो जुनूनी हैं और जीतना भी चाहते हैं, लेकिन वो अपनी भावना थोड़ा छुपा कर रखते हैं. वहीं, विराट की बात करें तो वो मैदान पर काफी इमोशन्स के साथ उतरते हैं, जो दिखता भी है. लेकिन दोनों ही कप्तान टीम की अगुवाई शानदार तरीके से करते हैं. दोनों की बॉर्न-लीडर हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “दोनों रणनीति के मामले में काफी अच्छे हैं, वो अपने खेल को समझते हैं और जानते हैं कि जीत कैसे दर्ज करनी है. यही वजह है कि टीम इंडिया इतनी सफल टीम रही है.”
कोरी ने रोहित को अपना पसंदीदा क्रिकेटर बताया. उन्होंने कहा, “रोहित शर्मा मेरे पसंदीदा खिलाड़ियों में शुमार हैं, जब वो पूरी तरह से लय में रहते हैं तो उन्हें देखने में मजा आता है. वो क्रिकेट को दुनिया का सबसे आसान खेल बना देते हैं. दुनिया के टॉप क्रिकेटर्स ऐसा ही करते हैं.”
उन्होंने आईपीएल की भी जमकर तारीफ की और कहा कि इसके जरिए युवा भारतीय खिलाड़ियों को एक बड़ा मंच मिल जाता है. इसके अलावा फ्यूचर के कप्तान के लिए भी यह सीखने के लिए अच्छा मौका होता है. उन्होंने कहा, “भारत के पास बहुत ऐसे खिलाड़ी हैं जो आईपीएल में कप्तानी कर चुके हैं. अगर कोई चोट के चलते टीम से बाहर होता है या कभी भी आपको रिप्लेसमेंट की जरूरत पड़ती है, तो इससे मदद मिलती है.”