जमैका : सबीना पार्क में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन एक अजीब मामला सामने आया जब मेजबान वेस्टइंडीज टीम के बल्लेबाज डेरेन ब्रावो मैदान से लौट गए. जमैका के मौसम और तापमान की वजह से डेरेन ब्रावो को बेचेनी होने के कारण मैदान पर फीजियो आए और उन्हें मैदान से बाहर ले गए.
डेरेन ब्रावो को रिटायर्ड हर्ट करार दे दिया, लेकिन कुछ ही देर के बाद इस बात का आधिकारिक ऐलान हो गया है कि अब डेरेन ब्रावो बल्लेबाजी करने नहीं उतरेंगे उनकी जगह कनकशन सब्सिट्यूट बल्लेबाज के तौर पर कोई और खिलाड़ी आएगा। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट करते हुए बताया है कि ब्रावो की जगह इस मैच में अब जेर्मेन ब्कैलवुड बल्लेबाजी करेंगे.
IND vs WI : चोटिल डैरेन ब्रावो के कनकशन सब्सिट्यूट बने जेरमी ब्लैकवुड - derren bravo news
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में डेरेन ब्रावो मैदान के चोटिल होने के बाद वे मैदान से लौट गए उनकी जगह जेरमी ब्लैकवुड कनकशन सब्सिट्यूट बनकर मैदान पर आ गए.
जमैका : सबीना पार्क में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन एक अजीब मामला सामने आया जब मेजबान वेस्टइंडीज टीम के बल्लेबाज डेरेन ब्रावो मैदान से लौट गए. जमैका के मौसम और तापमान की वजह से डेरेन ब्रावो को बेचेनी होने के कारण मैदान पर फीजियो आए और उन्हें मैदान से बाहर ले गए.
डेरेन ब्रावो को रिटायर्ड हर्ट करार दे दिया, लेकिन कुछ ही देर के बाद इस बात का आधिकारिक ऐलान हो गया है कि अब डेरेन ब्रावो बल्लेबाजी करने नहीं उतरेंगे उनकी जगह कनकशन सब्सिट्यूट बल्लेबाज के तौर पर कोई और खिलाड़ी आएगा। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट करते हुए बताया है कि ब्रावो की जगह इस मैच में अब जेर्मेन ब्कैलवुड बल्लेबाजी करेंगे.
IND vs WI : चोटिल डैरेन ब्रावो के कनकशन सब्सिट्यूट बने जेरमी ब्लैकवुड
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में डेरेन ब्रावो मैदान के चोटिल होने के बाद वे मैदान से लौट गए उनकी जगह जेरमी ब्लैकवुड कनकशन सब्सिट्यूट बनकर मैदान पर आ गए.
जमैका : सबीना पार्क में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन एक अजीब मामला सामने आया जब मेजबान वेस्टइंडीज टीम के बल्लेबाज डेरेन ब्रावो मैदान से लौट गए. जमैका के मौसम और तापमान की वजह से डेरेन ब्रावो को बेचेनी होने के कारण मैदान पर फीजियो आए और उन्हें मैदान से बाहर ले गए.
डेरेन ब्रावो को रिटायर्ड हर्ट करार दे दिया, लेकिन कुछ ही देर के बाद इस बात का आधिकारिक ऐलान हो गया है कि अब डेरेन ब्रावो बल्लेबाजी करने नहीं उतरेंगे उनकी जगह कनकशन सब्सिट्यूट बल्लेबाज के तौर पर कोई और खिलाड़ी आएगा। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट करते हुए बताया है कि ब्रावो की जगह इस मैच में अब जेर्मेन ब्कैलवुड बल्लेबाजी करेंगे.
वेस्टइंडीज की पारी का जब चौथा विकेट गिरा तो बतौर 12वें खिलाड़ी यानी के तौर पर जेर्मेन ब्लैकवुड बल्लेबाजी करने उतरे. बता दें कि डेरेन ब्रावो इस मुकाबले में 41 गेंदों में 23 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए.
गौरतलब है कि डेरेन ब्रावो को मैच के तीसरे दिन के आखिरी सत्र में इशांत शर्मा के एक तेज रफ्तार बाउंसर लगी थी. हालांकि बाद में भी उन्होंने बल्लेबाजी की। यहां तक कि मैच के चौथे दिन भी वे बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन कुछ ही ओवर के बाद वे मैदान से बाहर चले गए.
जमैका टेस्ट मैच के चौथे दिन जब वे मैदान से बाहर लौट रहे थे तो उनके हाव-भाव से लग रहा था कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है, लेकिन अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है कि जेर्मेन ब्लैकवुड को क्यों डेरेन ब्रावो का कनकशन सब्सिट्यूट खिलाड़ी भेजा गया.
क्या है आईसीसी कानियम
आइसीसी ने अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ये नियम लागू किया हुआ है कि अगर किसी खिलाड़ी को सिर के आसपास कहीं गेंद लगती है और उसे बेहोशी की शिकायत होती है तो वो खिलाड़ी मैदान से बाहर जा सकता है और उसकी जगह टीम एक खिलाड़ी को खिला सकती है, लेकिन वो उसी के जैसा हो.
Conclusion: