इंदौर: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में लगातार हितों के टकराव का मामला चर्चा में है. पहले पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई थी, इसके बाद अब सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई है.
मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) के एक सदस्य ने हाल ही में सचिन और लक्ष्मण के खिलाफ ई-मेल से बीसीसीआई लोकपाल को शिकायत भेजी है.
क्या हुई शिकायत
आपको बता दें इस शिकायती मेल में कहा गया है कि तेंदुलकर और लक्ष्मण दोनों ही बीसीसीआई की क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (सीएसी) में हैं. इसी कमेटी द्वारा टीम के कोच का चयन किया जाता है. इसके अलावा तेंदुलकर आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम मुंबई इंडियंस के और लक्ष्मण सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटोर हैं. साथ ही लक्ष्मण कमेंटेटर भी हैं. ये सभी संविधान और नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. शिकायतकर्ता ने इस मामले में जल्द कार्रवाई की मांग की है.
यह भी पढ़ें- जौहरी ने सौरव गांगुली मामले में लोकपाल को भेजा मेल, लोढ़ा और बीसीसीआई हैरान
गौरतलब है इससे पूर्व सौरव गांगुली पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (कैब) के अध्यक्ष और सीएसी के सदस्य होने के नाते दिल्ली कैपिटल्स के खेमे में शामिल होने पर सवाल उठे थे. जिसके बाद इस मामले में लोकपाल डी.के. जैन ने जांच भी शुरू कर दी है. हालांकि गांगुली सीएसी से इस्तीफा देने को भी तैयार हो गए थे.