राजकोट : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने मुंबई और राजकोट वनडे में विकेटकीपिंग की, उन्होंने मुंबई वनडे में तीसरे नंबर पर और राजकोट वनडे में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी की थी. राजकोट वनडे भारत ने 36 रनों से जीता था. मैच के बाद उन्होंने खुद की तुलना द्रविड़ से होने के बारे में अपनी राय भी रखी.
2000 के दशक के बीच सौरव गांगुली की कप्तानी में द्रविड़ ने टीम में कई तरह की भूमिका अदा की थी. उन्होंने मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी की थी और जरूरत पड़ने पर विकेटकीपिंग भी करते थे. उन्होंने विश्व कप और साल 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट में भी विकेटकीपिंग की है.
यह भी पढ़ें- रायबाकीना ने जीता होबार्ट इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट का एकल खिताब
राहुल ने दूसरे वनडे में आखिरी पांच ओवर में 53 रन जड़ दिए थे और विकेटकीपिंग के दौरान के दौरान स्टंपिंग कर उन्होंने एरॉन फिंच का विकेट लिया और दो शानदार कैच भी पकड़े थे. राहुल ने उनकी तुलना द्रविड़ से होने पर कहा,"ये मेरे लिए बड़ी बात है कि उनके जैसे खिलाड़ी से मेरी तुलना हो रही है. ये तुलना बहुत लंबे समय से हो रही है. हमारा नाम और शहर भी एक ही है."