ETV Bharat / sports

टीम इंडिया के प्रदर्शन की समीक्षा करेगा COA - विनोद राय

विश्व कप 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में बाहर होने के बाद सीओए भारतीय टीम के प्रदर्शन की समीक्षा करेगी.

Indian cricket team
author img

By

Published : Jul 13, 2019, 1:25 PM IST

Updated : Jul 13, 2019, 2:53 PM IST

लंदन: उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली के लौटने के बाद विश्व कप में भारत के प्रदर्शन की समीक्षा करेगी और फोकस बड़े टूर्नामेंटों में टीम चयन पर रहेगा.

विनोद राय की अध्यक्षता वाली समिति प्रमुख चयनकर्ता एमएसके प्रसाद से भी बात करेगी. समिति में डायना एडुल्जी और लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) रिव थोडगे भी हैं.

विनोद राय
विनोद राय

राय ने मीडिया से कहा, "कप्तान और कोच के ब्रेक से लौटने के बाद बैठक जरूर होगी. मैं तारीख और समय नहीं बता सकता लेकिन हम उनसे बात करेंगे. हम चयन समिति से भी बात करेंगे." उन्होंने आगे ब्यौरा देने से इनकार कर दिया.

विराट कोहली और टीम रविवार को मुंबई के लिये रवाना होंगे. भारत को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने 18 रन से हराया जबकि ग्रुप चरण में भारतीय टीम शीर्ष पर रही थी.

न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली आउट होकर पवेलियन वापिस लौटते हुए
न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली आउट होकर पवेलियन वापिस लौटते हुए

राय ने कहा, "भारत का अभियान अभी खत्म हुआ है. कहां, कब और कैसे जैसे सवालों का मैं आपको कोई जवाब नहीं दे सकूंगा."

टीम मैनेजमेंट को देने पड़ सकते है कई सवालों के जवाब

शास्त्री, कोहली और प्रसाद को कुछ सवालों का जवाब देना पड़ सकता है. मसलन आखिरी श्रृंखला तक अंबाती रायुडू का चयन तय था लेकिन अचानक वह चौथे नंबर की दौड़ से बाहर कैसे हो गए.

रायुडू का नाम रिजर्व में भी था लेकिन दो खिलाड़ियों के चोटिल होने पर भी उन्हें नहीं बुलाया गया जिसके बाद उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह दिया. दूसरा, टीम में तीन विकेटकीपर क्यो थे खासकर दिनेश कार्तिक की क्या जरूरत थी जो लंबे समय से फार्म में नहीं थे. कार्तिक के अलावा महेंद्र सिंह धोनी और ऋषभ पंत भी टीम में थे.

तीसरा, सेमीफाइनल में महेंद्र सिंह धोनी को सातवें नंबर पर क्यो उतारा गया. समझा जाता है कि धोनी को नीचे भेजने का फैसला बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ का था. यह भी पूछा जायेगा कि सहायक कोच के इस फैसले का मुख्य कोच ने विरोध क्यो नहीं किया .

महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

मौजूदा चयन समिति बीसीसीआई की आमसभा की बैठक तक बनी रहेगी. ऐसे में प्रसाद को चयन बैठकों में अधिक सक्रिय रहने की सलाह दी जा सकती है. असल में समस्या प्रसाद से नहीं बल्कि शरणदीप सिंह और देवांग गांधी से है क्योंकि कइयों का मानना है कि उनका कुछ योगदान नहीं रहता.

लंदन: उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली के लौटने के बाद विश्व कप में भारत के प्रदर्शन की समीक्षा करेगी और फोकस बड़े टूर्नामेंटों में टीम चयन पर रहेगा.

विनोद राय की अध्यक्षता वाली समिति प्रमुख चयनकर्ता एमएसके प्रसाद से भी बात करेगी. समिति में डायना एडुल्जी और लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) रिव थोडगे भी हैं.

विनोद राय
विनोद राय

राय ने मीडिया से कहा, "कप्तान और कोच के ब्रेक से लौटने के बाद बैठक जरूर होगी. मैं तारीख और समय नहीं बता सकता लेकिन हम उनसे बात करेंगे. हम चयन समिति से भी बात करेंगे." उन्होंने आगे ब्यौरा देने से इनकार कर दिया.

विराट कोहली और टीम रविवार को मुंबई के लिये रवाना होंगे. भारत को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने 18 रन से हराया जबकि ग्रुप चरण में भारतीय टीम शीर्ष पर रही थी.

न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली आउट होकर पवेलियन वापिस लौटते हुए
न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली आउट होकर पवेलियन वापिस लौटते हुए

राय ने कहा, "भारत का अभियान अभी खत्म हुआ है. कहां, कब और कैसे जैसे सवालों का मैं आपको कोई जवाब नहीं दे सकूंगा."

टीम मैनेजमेंट को देने पड़ सकते है कई सवालों के जवाब

शास्त्री, कोहली और प्रसाद को कुछ सवालों का जवाब देना पड़ सकता है. मसलन आखिरी श्रृंखला तक अंबाती रायुडू का चयन तय था लेकिन अचानक वह चौथे नंबर की दौड़ से बाहर कैसे हो गए.

रायुडू का नाम रिजर्व में भी था लेकिन दो खिलाड़ियों के चोटिल होने पर भी उन्हें नहीं बुलाया गया जिसके बाद उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह दिया. दूसरा, टीम में तीन विकेटकीपर क्यो थे खासकर दिनेश कार्तिक की क्या जरूरत थी जो लंबे समय से फार्म में नहीं थे. कार्तिक के अलावा महेंद्र सिंह धोनी और ऋषभ पंत भी टीम में थे.

तीसरा, सेमीफाइनल में महेंद्र सिंह धोनी को सातवें नंबर पर क्यो उतारा गया. समझा जाता है कि धोनी को नीचे भेजने का फैसला बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ का था. यह भी पूछा जायेगा कि सहायक कोच के इस फैसले का मुख्य कोच ने विरोध क्यो नहीं किया .

महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

मौजूदा चयन समिति बीसीसीआई की आमसभा की बैठक तक बनी रहेगी. ऐसे में प्रसाद को चयन बैठकों में अधिक सक्रिय रहने की सलाह दी जा सकती है. असल में समस्या प्रसाद से नहीं बल्कि शरणदीप सिंह और देवांग गांधी से है क्योंकि कइयों का मानना है कि उनका कुछ योगदान नहीं रहता.

Intro:Body:

लंदन: उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली के लौटने के बाद विश्व कप में भारत के प्रदर्शन की समीक्षा करेगी और फोकस बड़े टूर्नामेंटों में टीम चयन पर रहेगा.



विनोद राय की अध्यक्षता वाली समिति प्रमुख चयनकर्ता एमएसके प्रसाद से भी बात करेगी. समिति में डायना एडुल्जी और लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) रिव थोडगे भी हैं.



राय ने मीडिया से कहा, "कप्तान और कोच के ब्रेक से लौटने के बाद बैठक जरूर होगी. मैं तारीख और समय नहीं बता सकता लेकिन हम उनसे बात करेंगे. हम चयन समिति से भी बात करेंगे." उन्होंने आगे ब्यौरा देने से इनकार कर दिया.



विराट कोहली और टीम रविवार को मुंबई के लिये रवाना होंगे.  भारत को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने 18 रन से हराया जबकि ग्रुप चरण में भारतीय टीम शीर्ष पर रही थी. 

 राय ने कहा, "भारत का अभियान अभी खत्म हुआ है. कहां, कब और कैसे जैसे सवालों का मैं आपको कोई जवाब नहीं दे सकूंगा."



टीम मैनेजमेंट को देने पड़ सकते है कई सवालों के जवाब



शास्त्री, कोहली और प्रसाद को कुछ सवालों का जवाब देना पड़ सकता है. मसलन आखिरी श्रृंखला तक अंबाती रायुडू का चयन तय था लेकिन अचानक वह चौथे नंबर की दौड़ से बाहर कैसे हो गए.



रायुडू का नाम रिजर्व में भी था लेकिन दो खिलाड़ियों के चोटिल होने पर भी उन्हें नहीं बुलाया गया जिसके बाद उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह दिया. दूसरा, टीम में तीन विकेटकीपर क्यो थे खासकर दिनेश कार्तिक की क्या जरूरत थी जो लंबे समय से फार्म में नहीं थे. कार्तिक के अलावा महेंद्र सिंह धोनी और ऋषभ पंत भी टीम में थे. 



तीसरा, सेमीफाइनल में महेंद्र सिंह धोनी को सातवें नंबर पर क्यो उतारा गया. समझा जाता है कि धोनी को नीचे भेजने का फैसला बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ का था. यह भी पूछा जायेगा कि सहायक कोच के इस फैसले का मुख्य कोच ने विरोध क्यो नहीं किया .



मौजूदा चयन समिति बीसीसीआई की आमसभा की बैठक तक बनी रहेगी. ऐसे में प्रसाद को चयन बैठकों में अधिक सक्रिय रहने की सलाह दी जा सकती है. असल में समस्या प्रसाद से नहीं बल्कि शरणदीप सिंह और देवांग गांधी से है क्योंकि कइयों का मानना है कि उनका कुछ योगदान नहीं रहता.

 


Conclusion:
Last Updated : Jul 13, 2019, 2:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.