ETV Bharat / sports

क्रिस गेल ने निजी कारणों से कैरेबियाई प्रीमियर लीग से वापस लिया नाम -  क्रिस गेल

क्रिस गेल ने निजी कारणों का हवाला देकर कैरेबियाई प्रीमियर लीग से नाम वापिस ले लिया है. गेल का करार सेंट लूसिया जाउक्स के साथ था.

Chris Gayle
Chris Gayle
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 10:03 AM IST

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल ने खिलाड़ियों का ड्रॉफ्ट होने से एक दिन पहले निजी कारणों का हवाला देकर कैरेबियाई प्रीमियर लीग से नाम वापिस ले लिया.

सरकार की मंजूरी मिलने पर लीग त्रिनिदाद और टोबैगो में 18 अगस्त से 10 सितंबर तक खेली जानी थी.

गेल ने अपने ईमेल में लिखा है कि लॉकडाउन के कारण वह अपने परिवार और बच्चों से नहीं मिल सका जो सेंट किट्स में है और वह जमैका में था. उन्होंने कहा है कि अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए उन्हें ब्रेक चाहिए.

CPL, Caribbean League, Chris Gayle, क्रिस गेल
क्रिस गेल

गेल का करार सेंट लूसिया जाउक्स के साथ था. हाल ही में क्रिस गेल इस टीम के साथ जुड़े थे. इससे पहले वो जमैका टीम के सदस्य थे.

जमैका तालावास को छोड़ते वक्त क्रिस गेल ने अपने पुराने साथी सरवन पर गंभीर आरोप लगाए थे. लेकिन बाद में गेल ने अपने बर्ताब के लिए माफी मांगी.

गेल ने सरवन को टीम से निकालने जाने की वजह बताते हुए उन्हें पीठ में छुरा घोंपने वाला इंसान कहा था. गेल ने कहा था कि सरवान कोरोना वायरस से भी खतरनाक हैं. हालांकि गेल के इन बयानों के बाद जमैका टीम की तरफ से कहा गया था कि उन्हें बाहर करने में सरवन का हाथ नहीं है.

कैरेबियाई प्रीमियर लीग, CPL, Caribbean League, Chris Gayle
कैरेबियाई प्रीमियर लीग

कैरेबियन प्रीमियर लीग में क्रिस गेल अबतक तीन टीमों के लिए खेल चुके हैं. गेल ने अपने पहले चार सीपीएल सीजन तलावाहस के साथ खेले और इसके बाद वह अगले दो सीजन सेंट कीट्स और नेविस प्रैट्रिओट्स के लिए खेले.

वह पिछले सीजन में तलावाहस मार्क्यू प्लेयर के रूप में लौटे थे इसके बाद फ्रैंचाइजी के साथ अनबन के चलते उन्हें बाहर होना पड़ा और वह सेंट जोंस लूसिया जूकस के साथ अगले सीजन के लिए जुड़ गए.

CPL, Caribbean League, Chris Gayle, क्रिस गेल
क्रिस गेल

गेल ने जमैका की ओर से 10 मैचों में महज 243 रन ही बनाए. जमैका की टीम 10 में से सिर्फ 2 ही मैच जीत पाई थी और अंक तालिका में सबसे नीचे रही.

बता दें कि गेल वेस्टइंडीज के लिए 103 टेस्ट और 301 वनडे खेल चुके हैं. पिछले साल क्रिस गेल दो बार संन्यास का एलान करके अपना फैसला वापस ले चुके हैं.

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल ने खिलाड़ियों का ड्रॉफ्ट होने से एक दिन पहले निजी कारणों का हवाला देकर कैरेबियाई प्रीमियर लीग से नाम वापिस ले लिया.

सरकार की मंजूरी मिलने पर लीग त्रिनिदाद और टोबैगो में 18 अगस्त से 10 सितंबर तक खेली जानी थी.

गेल ने अपने ईमेल में लिखा है कि लॉकडाउन के कारण वह अपने परिवार और बच्चों से नहीं मिल सका जो सेंट किट्स में है और वह जमैका में था. उन्होंने कहा है कि अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए उन्हें ब्रेक चाहिए.

CPL, Caribbean League, Chris Gayle, क्रिस गेल
क्रिस गेल

गेल का करार सेंट लूसिया जाउक्स के साथ था. हाल ही में क्रिस गेल इस टीम के साथ जुड़े थे. इससे पहले वो जमैका टीम के सदस्य थे.

जमैका तालावास को छोड़ते वक्त क्रिस गेल ने अपने पुराने साथी सरवन पर गंभीर आरोप लगाए थे. लेकिन बाद में गेल ने अपने बर्ताब के लिए माफी मांगी.

गेल ने सरवन को टीम से निकालने जाने की वजह बताते हुए उन्हें पीठ में छुरा घोंपने वाला इंसान कहा था. गेल ने कहा था कि सरवान कोरोना वायरस से भी खतरनाक हैं. हालांकि गेल के इन बयानों के बाद जमैका टीम की तरफ से कहा गया था कि उन्हें बाहर करने में सरवन का हाथ नहीं है.

कैरेबियाई प्रीमियर लीग, CPL, Caribbean League, Chris Gayle
कैरेबियाई प्रीमियर लीग

कैरेबियन प्रीमियर लीग में क्रिस गेल अबतक तीन टीमों के लिए खेल चुके हैं. गेल ने अपने पहले चार सीपीएल सीजन तलावाहस के साथ खेले और इसके बाद वह अगले दो सीजन सेंट कीट्स और नेविस प्रैट्रिओट्स के लिए खेले.

वह पिछले सीजन में तलावाहस मार्क्यू प्लेयर के रूप में लौटे थे इसके बाद फ्रैंचाइजी के साथ अनबन के चलते उन्हें बाहर होना पड़ा और वह सेंट जोंस लूसिया जूकस के साथ अगले सीजन के लिए जुड़ गए.

CPL, Caribbean League, Chris Gayle, क्रिस गेल
क्रिस गेल

गेल ने जमैका की ओर से 10 मैचों में महज 243 रन ही बनाए. जमैका की टीम 10 में से सिर्फ 2 ही मैच जीत पाई थी और अंक तालिका में सबसे नीचे रही.

बता दें कि गेल वेस्टइंडीज के लिए 103 टेस्ट और 301 वनडे खेल चुके हैं. पिछले साल क्रिस गेल दो बार संन्यास का एलान करके अपना फैसला वापस ले चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.