लीड्स : इंग्लैंड एंड वेल्स में जारी विश्व कप 2019 यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के फैंस जरूर याद रखेंगे. ये विश्व कप उनकी विदाई के लिए भी याद किया जाएगा. आज गेल ने विश्व कप की अपनी आखिरी पारी खेली. वे अपने फैंस खुश करने में कामयब न हो सके क्योंकि आज क्रिस गेल के बल्ले से तूफानी पारी नहीं निकली. लीड्स में अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने केवल 7 रन बनाए.
यूनिवर्स बॉस विश्व कप की अपनी आखिरी पारी में फैंस को नहीं कर पाए खुश, देखें वीडियो - universe boss
जब 37 वर्षीय धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल आज हेडिंग्ले मैदान पर बल्ला लेकर ओपनिंग के लिए उतरे तो फैंस को उम्मीद थी कि वो अपनी विश्व कप की आखिरी पारी जरूर यादगार बनाएंगे लेकिन अफसोस, ऐसा कुछ नहीं हुआ.
लीड्स : इंग्लैंड एंड वेल्स में जारी विश्व कप 2019 यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के फैंस जरूर याद रखेंगे. ये विश्व कप उनकी विदाई के लिए भी याद किया जाएगा. आज गेल ने विश्व कप की अपनी आखिरी पारी खेली. वे अपने फैंस खुश करने में कामयब न हो सके क्योंकि आज क्रिस गेल के बल्ले से तूफानी पारी नहीं निकली. लीड्स में अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने केवल 7 रन बनाए.
यूनिवर्स बॉस विश्व कप की अपनी आखिरी पारी में फैंस को नहीं कर पाए खुश, देखें वीडियो
लीड्स : इंग्लैंड एंड वेल्स में जारी विश्व कप 2019 यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के फैंस जरूर याद रखेंगे. ये विश्व कप उनकी विदाई के लिए भी याद किया जाएगा. आज गेल ने विश्व कप की अपनी आखिरी पारी खेली. वे अपने फैंस खुश करने में कामयब न हो सके क्योंकि आज क्रिस गेल के बल्ले से तूफानी पारी नहीं निकली. लीड्स में अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने केवल 7 रन बनाए.
जब 37 वर्षीय धाकड़ बल्लेबाज हेडिंग्ले मैदान पर बल्ला लेकर ओपनिंग के लिए उतरा को फैंस को उम्मीद थी कि वो अपनी विश्व कप की आखिरी पारी जरूर यादगार बनाएंगे लेकिन अफसोस, ऐसा कुछ नहीं हुआ.
अफगानिस्तान के गेंदबाजों के आगे वो संघर्ष करते दिखे और 18 गेंदों का सामना कर के सिर्फ 1 चौके की मदद से 7 रन बना पाए. वो दौलत जादरान की गेंद पर कैच आउट हो गए थे.
अपने वनडे करियर में 1119 चौके और 326 छक्के मारने वाले क्रिस गेल ने टूर्नमेंट से पहले ही घोषणा कर दी थी कि ये उनका आखिरी वर्ल्ड कप होगा. क्रिस गेल ने अपने क्रिकेट करियर में पांच बार वर्ल्ड कप खेल चुके हैं. साल 2003 में उन्होंने अपना वर्ल्ड कप खेला था.
Conclusion: