ETV Bharat / sports

डेरेन ब्रावो की वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम में वापसी, शाई होप बाहर

author img

By

Published : Oct 17, 2020, 12:00 PM IST

अब तक 34 टेस्ट मैच खेलने वाले होप का हाल के टेस्ट मैचों में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. उन्होंने दिसंबर 2017 के बाद से 19.48 की औसत से रन बनाए हैं और फरवरी 2019 के बाद तो उनका औसत 14.45 रहा.

Bravo, Hetmyer, Keemo Paul back in WI Test squad for NZ tour
Bravo, Hetmyer, Keemo Paul back in WI Test squad for NZ tour

जमैका: बाए हाथ के बल्लेबाज डेरेन ब्रावो और शिमरोन हेटमायर तथा आलराउंडर कीमो पॉल को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम में शामिल किया गया है जबकि शाई होप को बाहर कर दिया गया है.

ब्रावो ने अपना सर्वोच्च टेस्ट स्कोर 2013 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही ड्यूनेडिन में बनाया था.

Bravo, Hetmyer, Keemo Paul back in WI Test squad for NZ tour
विंडीज की टेस्ट टीम

अब तक 34 टेस्ट मैच खेलने वाले होप का हाल के टेस्ट मैचों में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. उन्होंने दिसंबर 2017 के बाद से 19.48 की औसत से रन बनाए हैं और फरवरी 2019 के बाद तो उनका औसत 14.45 रहा. इससे उनका कुल औसत गिरकर 26.27 हो गया है.

6 रिजर्व खिलाड़ी भी आइसोलेशन के दौरान टेस्ट टीम की तैयारियों में मदद करने और किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर उसका स्थान लेने के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर जाएंगे.

विकेटकीपर आंद्रे फ्लेचर को 2018 के बाद पहली बार न्यूजीलैंड में अगले महीने वाली तीन मैचों की सीरीज के लिए टी20 टीम में शामिल किया गया है. कैरेबियाई प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाले आलराउंडर काइल मेयर्स को पहली बार टीम में जगह मिली है.

आलराउंडर आंद्रे रसेल और शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों लेंडल सिमन्स और इविन लुईस से कोविड-19 महामारी से जुड़ी यात्रा चिंताओं और आइसोलेशन के कारण दौरे पर नहीं जाने का फैसला किया है.

टी20 सीरीज 27 नवंबर से ऑकलैंड में शुरू होगी. इसके बाद अगले दो मैच माउंट मॉनगानुई में 29 और 30 नवंबर को खेले जाएंगे. पहला टेस्ट मैच 3 से 7 दिसंबर के बीच हैमिल्टन और दूसरा टेस्ट 11 से 15 दिसंबर के बीच वेलिंगटन में खेला जाएगा.

वेस्टइंडीज की टीम इस प्रकार है:

टेस्ट टीम: जैसन होल्डर (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड, क्रैग ब्रैथवेट, डेरेन ब्रावो, शेमर ब्रूक्स, जॉन कैम्पबेल, रोस्टन चेज, रहकीम कॉर्नवाल, शेन डाउरिच, शेनन गेब्रियल, शिमरोन हेटमायर, केमर होल्डर, अल्जार्री जोसेफ, कीमो पॉल.

रिजर्व: नक्रुमाह बोनर, जोशुआ डासिल्वा, प्रेस्टन मैकस्वीन, शाइनी मोसले, रेमन रिफ़र, जेडन सीलेस.

टी 20 टीम: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन एलेन, ड्वेन ब्रावो, शेल्डन कॉटरेल, आंद्रे फ्लेचर, शिमरोन हेटमायर, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, रोवेल पावेल, कीमो पॉल, निकोलस पूरन, ओसाने थॉमस, हेडन वॉल्श जूनियर, केसर विलियम्स.

जमैका: बाए हाथ के बल्लेबाज डेरेन ब्रावो और शिमरोन हेटमायर तथा आलराउंडर कीमो पॉल को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम में शामिल किया गया है जबकि शाई होप को बाहर कर दिया गया है.

ब्रावो ने अपना सर्वोच्च टेस्ट स्कोर 2013 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही ड्यूनेडिन में बनाया था.

Bravo, Hetmyer, Keemo Paul back in WI Test squad for NZ tour
विंडीज की टेस्ट टीम

अब तक 34 टेस्ट मैच खेलने वाले होप का हाल के टेस्ट मैचों में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. उन्होंने दिसंबर 2017 के बाद से 19.48 की औसत से रन बनाए हैं और फरवरी 2019 के बाद तो उनका औसत 14.45 रहा. इससे उनका कुल औसत गिरकर 26.27 हो गया है.

6 रिजर्व खिलाड़ी भी आइसोलेशन के दौरान टेस्ट टीम की तैयारियों में मदद करने और किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर उसका स्थान लेने के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर जाएंगे.

विकेटकीपर आंद्रे फ्लेचर को 2018 के बाद पहली बार न्यूजीलैंड में अगले महीने वाली तीन मैचों की सीरीज के लिए टी20 टीम में शामिल किया गया है. कैरेबियाई प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाले आलराउंडर काइल मेयर्स को पहली बार टीम में जगह मिली है.

आलराउंडर आंद्रे रसेल और शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों लेंडल सिमन्स और इविन लुईस से कोविड-19 महामारी से जुड़ी यात्रा चिंताओं और आइसोलेशन के कारण दौरे पर नहीं जाने का फैसला किया है.

टी20 सीरीज 27 नवंबर से ऑकलैंड में शुरू होगी. इसके बाद अगले दो मैच माउंट मॉनगानुई में 29 और 30 नवंबर को खेले जाएंगे. पहला टेस्ट मैच 3 से 7 दिसंबर के बीच हैमिल्टन और दूसरा टेस्ट 11 से 15 दिसंबर के बीच वेलिंगटन में खेला जाएगा.

वेस्टइंडीज की टीम इस प्रकार है:

टेस्ट टीम: जैसन होल्डर (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड, क्रैग ब्रैथवेट, डेरेन ब्रावो, शेमर ब्रूक्स, जॉन कैम्पबेल, रोस्टन चेज, रहकीम कॉर्नवाल, शेन डाउरिच, शेनन गेब्रियल, शिमरोन हेटमायर, केमर होल्डर, अल्जार्री जोसेफ, कीमो पॉल.

रिजर्व: नक्रुमाह बोनर, जोशुआ डासिल्वा, प्रेस्टन मैकस्वीन, शाइनी मोसले, रेमन रिफ़र, जेडन सीलेस.

टी 20 टीम: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन एलेन, ड्वेन ब्रावो, शेल्डन कॉटरेल, आंद्रे फ्लेचर, शिमरोन हेटमायर, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, रोवेल पावेल, कीमो पॉल, निकोलस पूरन, ओसाने थॉमस, हेडन वॉल्श जूनियर, केसर विलियम्स.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.