हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट जगत में इस साल कई बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी हुईं. इसमें हार्दिक पंड्या और केएल राहुल के विवादित बोल, महेंद्र सिंह धोनी के गलव्स पर विवाद आदि शामिल रहे. देखिए इस साल भारतीय क्रिकेट से जुड़े विवाद
1- हार्दिक पांड्या-केएल राहुल विवाद
- राहुल-पांड्या 'कॉफी विद करन' टीवी शो में जाकर विवादों में फंसे
- पांड्या की आपत्तिजनक टिप्पणियों से हुई आलोचना
- जांच पूरी होने तक दोनों खिलाड़ियों को निलंबन झेलना पड़ा
2- मैच के दौरान मैदान पर आए 'कैप्टन कूल' धोनी
- धोनी IPL मैच के दौरान अंपायर से बहस करने मैदान में आए
- ऐसा पहली बार हुआ जब धोनी मैच के बीच मैदान में अंपायर से बात करने आए
- चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुआ था मैच
- मैदान में भ्रम की स्थिति बन गई थी कि अंपायर ने नो बॉल का फैसला दिया
- अंपायर ने कहा कि उन्होंने नो बॉल नहीं दी थी
- बाद में इस बॉल को सही बताया गया
3- धोनी का 'बलिदान बैज' बना बड़ा विवाद
- धोनी के विकेटकीपिंग ग्लव्स पर बलिदान बैज का प्रयोग करने पर विवाद खड़ा हुआ
- विश्व कप मैच के दौरान खड़ा हुआ था विवाद
- इस पर पाकिस्तान से भी प्रतिक्रिया आई
- धोनी को अगले मैच में दस्ताने बदलने पड़े
4- अंबाती रायडू का 3D ट्वीट
- रायडू का 3D चश्मे वाला ट्वीट रहा सुर्खियों मे
- अंबाती रायडू की जगह विजय शंकर को चुना गया था विश्व कप टीम में
- एमएसके प्रसाद ने कहा था शंकर टीम के थ्री-डाइमेंशनल खिलाड़ी है
- प्रसाद के इस बयान पर रायडू ने किया ट्वीट
- रायडू ने लिखा - वर्ल्डकप देखने के लिए उन्होंने 3-डी चश्मों का एक नया सेट ऑर्डर कर दिया है
5- डोपिंग में दोषी पाए गए युवा भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ
- पृथ्वी शॉ पर डोपिंग के चलते लगा बैन
- 8 महीने के लिए किया गया था निलंबित
- पृथ्वी शॉ ने अंजाने में प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन करने की बात कबूली