ETV Bharat / sports

IND vs ENG: पहले टी20 मैच के लिए बड़ी संख्या में पहुंच सकते हैं दर्शक

गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले पहले टी-20 मैच के लिए अब तक 40,000 से अधिक टिकटों की बिक्री हो चुकी है.

IND vs ENG
IND vs ENG
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 7:42 PM IST

अहमदाबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार को यहां मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले पहले टी-20 मैच के लिए भारी संख्या में दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है.

स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि पहले मैच के लिए 40,000 से अधिक टिकटों की पहले ही बिक्री हो चुकी है. एक लाख और 10 दर्शकों की क्षमता वाला यह स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. हाल ही में इस स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच दो टेस्ट मैच भी हुए हैं.

करियर में पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए तैयार महसूस कर रहा हूं: लिविंगस्टोन

गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) के एक अधिकारी ने कहा, "हम बड़ी संख्या में दर्शकों के आने की उम्मीद कर रहे हैं, जोकि हम टेस्ट मैच में देख चुके हैं. अब हम हम 40,000 से अधिक टिकटें बेच चुके हैं. हमें उम्मीद है कि पहले टी20 मैच के लिए सीटें भरी होगी."

टिकट ऑनलाइन और साथ ही मोटेरा में तथा सरदार पटेल स्टेडियम, नवरंगपुरा में आयोजन स्थल पर ऑफलाइन बेचे जा रहे हैं.

इस बीच, भारतीय टीम ने बुधवार को अभ्यास नहीं किया, क्योंकि उसने एक दिन की छुट्टी ली थी, जबकि इंग्लैंड की टीम ने ट्रेनिंग सेशन में भाग लिया.

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी-20 मैच शुक्रवार को खेला जाना है, जबकि बाकी के चार मैच 14, 16, 18 और 20 मार्च को इसी स्टेडियम में होना है. टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी.

अहमदाबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार को यहां मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले पहले टी-20 मैच के लिए भारी संख्या में दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है.

स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि पहले मैच के लिए 40,000 से अधिक टिकटों की पहले ही बिक्री हो चुकी है. एक लाख और 10 दर्शकों की क्षमता वाला यह स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. हाल ही में इस स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच दो टेस्ट मैच भी हुए हैं.

करियर में पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए तैयार महसूस कर रहा हूं: लिविंगस्टोन

गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) के एक अधिकारी ने कहा, "हम बड़ी संख्या में दर्शकों के आने की उम्मीद कर रहे हैं, जोकि हम टेस्ट मैच में देख चुके हैं. अब हम हम 40,000 से अधिक टिकटें बेच चुके हैं. हमें उम्मीद है कि पहले टी20 मैच के लिए सीटें भरी होगी."

टिकट ऑनलाइन और साथ ही मोटेरा में तथा सरदार पटेल स्टेडियम, नवरंगपुरा में आयोजन स्थल पर ऑफलाइन बेचे जा रहे हैं.

इस बीच, भारतीय टीम ने बुधवार को अभ्यास नहीं किया, क्योंकि उसने एक दिन की छुट्टी ली थी, जबकि इंग्लैंड की टीम ने ट्रेनिंग सेशन में भाग लिया.

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी-20 मैच शुक्रवार को खेला जाना है, जबकि बाकी के चार मैच 14, 16, 18 और 20 मार्च को इसी स्टेडियम में होना है. टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.