बेंगलुरू : भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन को राजकोट वनडे के दौरान चोट लग गई थी, जिसके बाद दोनों के खेलने पर संक्षय बन गया था. इम मामले पर बीसीसीआई ने बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है कि तीसरे वनडे के दिन ही उनके खेलने के बारे में फैसला लिया जाएगा.
बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि शिखर धवन और रोहित शर्मा की चोट में काफी सुधार है. टीम मैनेजमेंट की दोनों पर नजर है. बेंगलुरू में दोनों प्लेइंग-11 का हिस्सा बनेंगे या नहीं ये मैच से ठीक पहले तय किया जाएगा. राजकोट वनडे के बाद विराट से दोनों बल्लेबाजों के हाल के बारे में पूछा गया था तब उन्होंने उम्मीद जताई थी कि निर्णायक मुकबला दोनों खिलाड़ी खेलें.
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश के 5 कोचिंग स्टाफ सदस्यों ने पाकिस्तान दौरे से नाम लिया वापस
धवन को बल्लेबाजी करते हुए पैट कमिंस की गेंद सीधा पसलियों पर जा कर लगी थी, जिसके बाद धवन दर्द से कराहते नजर आए. चोट लगने के बाद वो मैदान पर लेट गए फिर फीजियो को आकर उनको देखना पड़ा. वहीं, रोहित को फील्डिंग करते वक्त 43वें ओवर में बाउंड्री पर गेंद पकड़ने की कोशिश में चोट लगी थी.