नई दिल्ली : आईसीसी के एक अधिकारी ने एक समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि कोरोनावायरस का टेस्ट चैम्पियनशिप पर क्या असर पड़ेगा, इस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है. उन्होंने कहा कि अगर कार्यक्रम में बदलाव करने की जरूरत पड़ी तो ऐसी स्थिति में विकल्पों को देखा जा रहा है.
हम उन सभी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं
अधिकारी ने कहा, "हम टूर्नामेंट्स की रणनीति का काम जारी रखे हुए हैं लेकिन हम काम को जारी रखने की रणनीति भी बना रहे हैं जो हमें इस समय के बदलते माहौल में मदद करेगी. इसमें इस महामारी के कारण हम उन सभी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं जो हमारे सामने हैं. अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है."
बीसीसीआई अधिकारी ने दी प्रतिक्रिया
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा कि इसके लिए टीम प्रयास की जरूरत है वो सिर्फ आईसीसी से नहीं बल्कि सभी सदस्यों से.
अधिकारी ने कहा, "सबसे पहले सभी को अपने आंतिरक मुद्दों पर काम करना होगा. जब तक सभी लोग मिलकर काम नहीं करते तब तक कुछ भी हल नहीं हो सकता, इसमें सभी बोर्ड शामिल हैं. ये महामारी निश्चित तौर पर आईसीसी और उनके नेतृत्व की परीक्षा लेगी."
मिस्बाह उल हक ने कहा कि पूरी हो चैंपियनशिप
पाकिस्तान के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक ने पूरी चैंपियनशिप को पूरा करने के लिए कहा था, एक बार चीजें सामान्य स्थिति में आ जाएंगी, भले ही वह शेड्यूल को फिर से तैयार कर ले.
"जब चीजे सामान्य हो जाए और क्रिकेट फिर से शुरू हो सकता ह, तो हर पक्ष को समान अवसर मिलने चाहिए और टूर्नामेंट को छोटा नहीं करना चाहिए. कोई भी मैच रूकना नहीं, भले ही चैंपियनशिप को लम्बा खींचना पड़े.