मेलबर्न: बिग बैश लीग (BBL) के आगामी सीजन में टीम के अंतिम एकादश में केवल तीन ही विदेशी खिलाड़ियों को शामिल करने की अनुमति होगी. पर्थ स्कॉर्चर्स का इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय के साथ करार करने के बाद इस फैसले की पुष्टि की गई है.
BBL ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर कहा, "अंतिम एकादश में क्लब केवल तीन खिलाड़ियों को ही शामिल कर सकते हैं."
इस साल से टीम में खिलाड़ियों की संख्या बढ़ाकर 19 कर दी गई है.
बता दें कि पर्थ स्कॉर्चर्स ने अपने शीर्षक्रम को मजबूती देते हुए बिग बैश लीग (BBL) के 10वें सीजन के लिए इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय के साथ करार किया है. रॉय इस सीजन में हमवतन लियाम लिविंगस्टोन के साथ स्कॉर्चर्स के लिए खेलेंगे. रॉय ने एक बयान में कहा, "स्कॉर्चर्स एक मजबूत टीम दिखती है. मैं उस क्लब के साथ जुड़ने को लेकर उत्साहित हूं."
200 से अधिक टी20 मैच खेलने वाले रॉय का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 147.51 का स्ट्राइक रेट है.
पर्थ स्कॉर्चर्स ने जोएल पेरिस का भी टीम से जुड़ने की घोषणा की है. पेरिस का क्लब के साथ यह छठा सीजन होगा.
पर्थ स्कॉर्चर्स टीम : मिच मार्श (C), जेसन रॉय, कैमरून बैनक्रॉफ्ट, एश्टन एगर, लियाम लिविंगस्टोन, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश इंग्लिस, फवाद अहमद, कैमरन गैनन, जेसन बेहरेनडोर्फ, मैट केली, जोएल पेरिस, कर्टिस पैटरसन, एंड्रयू टाई, सैम व्हिटमैन, झाए रिचर्डसन, एश्टन टर्नर.