ETV Bharat / sports

बारबडोस ट्रिडेंट्स ने जमैका को 7 विकेट से हराया, जीत में चमके जेसन होल्डर

कैरेबियन प्रीमियम लीग में खेले गए एक मुकाबले में बारबडोस ट्रिडेंट्स ने जमैका को 7 विकेट से हराया.

Jason holder
Jason holder
author img

By

Published : Sep 6, 2020, 5:50 PM IST

हैदराबाद: शनिवार 5 सितंबर को कैरेबियन प्रीमियम लीग के 28वें मुकाबले में जमैका तैलवाह और बारबडोस ट्रिडेंट्स की टीमें आमने सामने थी. सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी बारबडोस की टीम के लिए यह विदाई मैच था जबकी जमैका का टीम के पास सेमीफाइनल के लिए खुद की तैयारियों को परखने का एक बेहतर मौका था.

मैच की शुरूआत जमैका तैलवाह के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के साथ हुई और टीम ने स्कोरबोर्ड पर 161-4 का आंकड़ा लगाया. टीम के लिए जरमैन ब्लैकवुड ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए केवल 59 गेंदों में उम्दा 74 रन बनाए. अपनी पारी में कैरेबियाई सलामी बल्लेबाज ने पांच चौके और चार छक्के भी जड़े. ब्लैकवुड के अलावा टी20 स्पेशलिस्ट आंद्रे रसेल ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए मात्र 28 गेंदों में (54) रन बनाए. जमैका तैलवाह ने अपने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 161-4 का स्कोर लगाया. बारबडोस की टीम के लिए जोशआ बिशप जेसन होल्डर, राशिद खान और हैडेन वाल्श के खाते में एक एक विकेट आई.

बारबडोस ट्रिडेंट्स की टीम के सामने मैच जीतने के लिए 162 रनों का लक्ष्य था. टीम की शुरूआत काफी खराब रही और विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले चलते बने. अभी टीम पहले विकेट के झटके से उबरी भी नहीं थी कि जल्द ही शमर ब्रूक्स भी (5) रन बनाकर चलते बने.

बारबडोस ने अपने शुरूआती दो विकेट 17 के स्कोर पर ही गंवा दिए थे. मगर इसके बाद जॉनाथन कॉर्टर और कप्तान जेसन होल्डर ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए ना सिर्फ टीम की मैच में वापसी कराई बल्कि मैच की तस्वीर को भी बदलकर रख दिया.

जॉनाथन कॉर्टर ने 44 गेंदों में 42 और जेसन होल्डर ने गेंदों में बेहतरीन 69 रन बनाए. अपनी पारी में बारबडोस के कप्तान ने 9 चौके और तीन छक्के भी लगाए. बारबडोस ने यह मुकाबला 18.2 ओवर के खेल में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

जमैका तैलवाह: 161/4 (जरमैन ब्लैकवुड 74, राशिद खान 1/32)

बारबडोस ट्रिडेंट्स: 165/3 (18.2) (जेसन होल्डर 69, संदिप लामिछ्ने 1/26)

मैन ऑफ द मैच: जेसन होल्डर

हैदराबाद: शनिवार 5 सितंबर को कैरेबियन प्रीमियम लीग के 28वें मुकाबले में जमैका तैलवाह और बारबडोस ट्रिडेंट्स की टीमें आमने सामने थी. सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी बारबडोस की टीम के लिए यह विदाई मैच था जबकी जमैका का टीम के पास सेमीफाइनल के लिए खुद की तैयारियों को परखने का एक बेहतर मौका था.

मैच की शुरूआत जमैका तैलवाह के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के साथ हुई और टीम ने स्कोरबोर्ड पर 161-4 का आंकड़ा लगाया. टीम के लिए जरमैन ब्लैकवुड ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए केवल 59 गेंदों में उम्दा 74 रन बनाए. अपनी पारी में कैरेबियाई सलामी बल्लेबाज ने पांच चौके और चार छक्के भी जड़े. ब्लैकवुड के अलावा टी20 स्पेशलिस्ट आंद्रे रसेल ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए मात्र 28 गेंदों में (54) रन बनाए. जमैका तैलवाह ने अपने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 161-4 का स्कोर लगाया. बारबडोस की टीम के लिए जोशआ बिशप जेसन होल्डर, राशिद खान और हैडेन वाल्श के खाते में एक एक विकेट आई.

बारबडोस ट्रिडेंट्स की टीम के सामने मैच जीतने के लिए 162 रनों का लक्ष्य था. टीम की शुरूआत काफी खराब रही और विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले चलते बने. अभी टीम पहले विकेट के झटके से उबरी भी नहीं थी कि जल्द ही शमर ब्रूक्स भी (5) रन बनाकर चलते बने.

बारबडोस ने अपने शुरूआती दो विकेट 17 के स्कोर पर ही गंवा दिए थे. मगर इसके बाद जॉनाथन कॉर्टर और कप्तान जेसन होल्डर ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए ना सिर्फ टीम की मैच में वापसी कराई बल्कि मैच की तस्वीर को भी बदलकर रख दिया.

जॉनाथन कॉर्टर ने 44 गेंदों में 42 और जेसन होल्डर ने गेंदों में बेहतरीन 69 रन बनाए. अपनी पारी में बारबडोस के कप्तान ने 9 चौके और तीन छक्के भी लगाए. बारबडोस ने यह मुकाबला 18.2 ओवर के खेल में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

जमैका तैलवाह: 161/4 (जरमैन ब्लैकवुड 74, राशिद खान 1/32)

बारबडोस ट्रिडेंट्स: 165/3 (18.2) (जेसन होल्डर 69, संदिप लामिछ्ने 1/26)

मैन ऑफ द मैच: जेसन होल्डर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.